करैरा,आज सरस्वती शिशु मंदिर करेरा में 3 से 6 वर्ष के भैया बहिनों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया। ‌ ‌

जिसमें मुख्य यजमान  के रूप में वार्ड पार्षद श्रीमती ज्योति दिनेश जी पाल, श्री के जी गुप्ता (सिमरन ऑटो पार्ट्स ) विशाल गुप्ता और बहुत से अभिभावक अपने छोटे छोटे भैया बहिनों के साथ विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम में उपस्थित हुए एवं अपने भैया बहिनों का विद्यारंभ संस्कार कराया।करेरा में स्थित श्री गायत्री शक्तिपीठ से आए श्री नवल किशोर जी दुबे ने मंत्रोच्चार के साथ भैया बहनों का विद्यारंभ संस्कार कराया।विद्यारंभ संस्कार में भैया बहिनों के द्वारा पट्टी पूजन एवं पांच  वेदियों पर हवन संपन्न हुआ।कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश जी सक्सेना ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य दीदियों  का विशेष सहयोग रहा।                        पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303