नरवर,शासकीय महाविद्यालय नरवर में गरीब छात्राओंं को बांटी गई साइकिलें* 26जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय नरवर में देशभक्ति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नवल किशोर जी के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। साथ ही।महाविद्यालय में आज गणतंत्र दिवस के साथ-साथ बसंत पंचमी भी मनाई गई। जिसके उपलक्ष्य में मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर बंधना की गई उसके बाद महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविधालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष माननीय श्री धीरज गुप्ता जी रहे, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर नवल किशोर जी, के सम्बोधन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धीरज गुप्ता ,ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारी गणों को संबोधित करते हुए भारत के संविधान एवं भारत के लोकतंत्र की खूबियां बताई कार्यक्रम का संचालन डॉ. रूपेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. दीपा चौरसिया ,रही। धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. राम नरेश इंदौरिया, जी के द्वारा रखा गया। कार्यक्रम के अंत में माननीय अध्यक्ष जनभागीदारी समिति के द्वारा गरीब छात्राओं को साइकिल वितरित की गई lजिन दान-दाताओं ने छात्राओं को वितरण हेतु साइकिल डोनेट की उनके नाम इस प्रकार हैं;श्री मोहित जुनेजा जी -(01 साइकिल), श्री दिवाकर पांडेय जी -(01 साइकिल), श्री यश उप्पल जी -(01 साइकिल),श्री विपिन जैन जी -(01 साइकिल), श्री अमित पांडेय जी -(03 साइकिल) एवं श्री विशाल चौरसिया जी -(01 साइकिल) lजिन छात्राओं को साइकिल वितरित की गई उनके नाम इस प्रकार से है;कु. संजना कोहली, कु. रवि बघेल, कु. जूली कुशवाह, कु. नीलम कुशवाहा, कु. प्रियंका खरे, कु. कंचन मौर्य, कु. भावना कोली एवं कु. वर्षा कुशवाहा । साइकिलों का वितरण माननीय श्री धीरज गुप्ता जी ,के द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री ईशान राघव, प्रो. नारायण बहादुर, प्रो. राज देशमुख, प्रो. धर्मेंद्र सिंह रावत एवं समस्त कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303
*नरवर,शासकीय महाविद्यालय नरवर में गरीब छात्राओंं को दानदाताओं द्वारा बांटी गई साइकिलें*
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय नरवर में देशभक्ति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया आज के कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नवल किशोर जी के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। साथ ही महाविद्यालय में आज गणतंत्र दिवस के साथ-साथ बसंत पंचमी भी मनाई गई जिसके उपलक्ष्य में मां सरस्वती पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर बंदना की गई ।उसके बाद महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविधालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष माननीय श्री धीरज गुप्ता जी, रहे, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर नवल किशोर जी, के सम्बोधन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धीरज गुप्ता जी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारी गणों को संबोधित करते हुए भारत के संविधान एवं भारत के लोकतंत्र की खूबियां बताई कार्यक्रम का संचालन डॉ. रूपेश श्रीवास्तव जी, के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. दीपा चौरसिया रही धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. राम नरेश इंदौरिया जी, के द्वारा रखा गया। कार्यक्रम के अंत में माननीय अध्यक्ष जनभागीदारी समिति के द्वारा गरीब छात्राओं को साइकिल वितरित की गई lजिन दान-दाताओं ने छात्राओं को वितरण हेतु साइकिल डोनेट की उनके नाम इस प्रकार हैं;
श्री मोहित जुनेजा जी -(01 साइकिल),
श्री दिवाकर पांडेय जी -(01 साइकिल),
श्री यश उप्पल जी -(01 साइकिल),
श्री विपिन जैन जी -(01 साइकिल),
श्री अमित पांडेय जी -(03 साइकिल) एवं
श्री विशाल चौरसिया जी -(01 साइकिल) l
कु. संजना कोहली, कु. रवि बघेल, कु. जूली कुशवाह, कु. नीलम कुशवाहा, कु. प्रियंका खरे, कु. कंचन मौर्य, कु. भावना कोली एवं कु. वर्षा कुशवाहा । साइकिलों का वितरण माननीय श्री धीरज गुप्ता जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री ईशान राघव, प्रो. नारायण बहादुर, प्रो. राज देशमुख, प्रो. धर्मेंद्र सिंह रावत एवं समस्त कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303