करेरा -ग्राम समोहा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय पृथ्वी की मडैया में साल में दो बार बटता है मध्यान भोजन 26 जनवरी 15 अगस्त।
करैरा -ग्राम समोहा राजकीय प्राथमिक विद्यालय पृथ्वी के मढैया में अधिकारियों, और शिक्षक इंद्रपाल सिंह लोधी, की मिलीभगत से प्राथमिक विद्यालय पृथ्वी के मढैया में बच्चों को 1 साल में केवल दो बार मध्यान भोजन बांटा जाता है 26 जनवरी और 15 अगस्त को ही मिलता है बांकी दिनों में खाना तो दूर की बात है पानी तक नहीं मिलता इस बात को लेकर गांव वालों ने करैरा तहसीलदार से ग्राम वासियों द्वारा कई बार सिकायत तहसीलदार करेरा को की गई। और समूहा के ग्राम वासियों द्वारा यह बात पत्रकारों को भी फोन द्वारा बताई गई तो पत्रकारों ने करेरा तहसीलदार को बताई। इस बात को तहसीलदार ने अपनी संज्ञान में लेते हुए अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण कर ग्राम वासियों से एवं विद्यालयों के बच्चों से जानकारी ली तो पता चला शिक्षक हफ्ते में केवल चार-पांच दिन ही आते हैं शिक्षक 11:00 बजे आते हैंऔर 1:00 बजे चले जाते हैं ऐसी ही समूहा, पृथ्वी की मड़ैया शासकीय प्राथमिक विद्यालय मैं कई अनियमितताएं पाई गई सूचना बोर्ड पर कोई जानकारी अंकित नहीं थी तो बच्चों को कैसे पता चलेगा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री राष्ट्रपति कौन है इसमें शिक्षकों की बहुत ही बड़ी लापरवाही सामने आई।स्कूल में गंदगी फैली हुई थी जैसे कभी स्कूल खुलता ही नहीं हो शिक्षकों द्वारा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते देख ग्राम वासियों को करेरा तहसीलदार द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जब ग्राम वासियों एवं विद्यालय के बच्चों से पत्रकारों ने पूछा तो ग्राम वासियों ने बताया कि यहां पर कभी कोई अधिकारी या बीआरसी वगैरा कोई स्कूल को देखने तक नहीं आता अधिकारियों की तो छोड़िए साहब यहां पर 2 शिक्षाक हैं पर हमें यही नहीं पता कि शिक्षक कब आते हैं और कब चले जाते हैं साहब शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। बच्चों ने बताया कि साल भर में हमें केवल 2 दिन ही भोजन नसीब होता है केवल 26 जनवरी और 15 अगस्त को ही मिलता है बाकी दिनों में पता कि हमारे बच्चों का खाना कौन खा जाता है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन का घोटाला शिक्षक समूह संचालक और अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। शिक्षा अधिकारी द्वारा एक5,सदस्य टीम गठित कर औचक निरीक्षण 15 दिन में कराना चाहिए। जिससे बच्चों के साथ हो रहे इस अन्याय को रोका जा सके। इनका क्या कहना है, 👉 आपके द्वारा यह बात मेरी संज्ञान में आई है समोहा पृथ्वी की मड़ैया पुरवा शासकीय प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षकों एवं समूह द्वारा मध्यान भोजन नहीं बांटा जाता और शिक्षक 11:00 बजे आते हैं और 1:00 बजे चले जाते है इससे पहले हमें किसी ने शिकायत नहीं की आपने हमें बताया है त जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समूह संचालक को हटाया जाएगा और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मुझे आए अभी कुछ ही दिन हुए है। बीआरसीसी प्रदीप अवस्थी। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303