Posts

नरवर,महिला बाल विकास के 08 पदों पर अनंतिम सूची प्रकाशितअभ्यर्थी 7 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं

शिवपुरी,विकास यात्रा के सफल संचालन हेतु सहायक नोडल अधिकारी किए नियुक्त।

शिवपुरी//सीएमएचओ डॉ,पवन जैन, द्वारा 4 एएनएम निलंबित, 2 एएनएम सहित 6 सीएचओ के काटे वेतन।

शिवपुरी,विकास यात्रा 5 से 25 फरवरी तक निकालने को लेकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने की समीक्षा बैठक।

करैरा,आज सरस्वती शिशु मंदिर करेरा में 3 से 6 वर्ष के भैया बहिनों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया। ‌ ‌

करैरा,आरटीसी में 80 लीटर का वाटर कूलर लगवाया गया।

करैरा,आइटीबीपी, ने रामनगर स्कूल में पहुंचकर बच्चो के साथ मनाया गणतंत्र दिवस।

करैरा,74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया मुख्य समारोह में जनपद अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण।

शिवपुरी जिले के करैरा में नई तहसील के सामने एक किसान के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।

नरवर,शासकीय महाविद्यालय नरवर में गरीब छात्राओंं को बांटी गई साइकिलें* 26जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय नरवर में देशभक्ति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नवल किशोर जी के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। साथ ही।महाविद्यालय में आज गणतंत्र दिवस के साथ-साथ बसंत पंचमी भी मनाई गई। जिसके उपलक्ष्य में मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर बंधना की गई उसके बाद महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविधालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष माननीय श्री धीरज गुप्ता जी रहे, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर नवल किशोर जी, के सम्बोधन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धीरज गुप्ता ,ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारी गणों को संबोधित करते हुए भारत के संविधान एवं भारत के लोकतंत्र की खूबियां बताई कार्यक्रम का संचालन डॉ. रूपेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. दीपा चौरसिया ,रही। धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. राम नरेश इंदौरिया, जी के द्वारा रखा गया। कार्यक्रम के अंत में माननीय अध्यक्ष जनभागीदारी समिति के द्वारा गरीब छात्राओं को साइकिल वितरित की गई lजिन दान-दाताओं ने छात्राओं को वितरण हेतु साइकिल डोनेट की उनके नाम इस प्रकार हैं;श्री मोहित जुनेजा जी -(01 साइकिल), श्री दिवाकर पांडेय जी -(01 साइकिल), श्री यश उप्पल जी -(01 साइकिल),श्री विपिन जैन जी -(01 साइकिल), श्री अमित पांडेय जी -(03 साइकिल) एवं श्री विशाल चौरसिया जी -(01 साइकिल) lजिन छात्राओं को साइकिल वितरित की गई उनके नाम इस प्रकार से है;कु. संजना कोहली, कु. रवि बघेल, कु. जूली कुशवाह, कु. नीलम कुशवाहा, कु. प्रियंका खरे, कु. कंचन मौर्य, कु. भावना कोली एवं कु. वर्षा कुशवाहा । साइकिलों का वितरण माननीय श्री धीरज गुप्ता जी ,के द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री ईशान राघव, प्रो. नारायण बहादुर, प्रो. राज देशमुख, प्रो. धर्मेंद्र सिंह रावत एवं समस्त कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303

करैरा,आज अनुविभाग करेरा के सभी मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया ।

*नरवर,शासकीय महाविद्यालय नरवर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस*

करैरा,खाती बाबा पर होगा श्रीराम महायज्ञ का आयोजन ।

करैरा,मृतको के परिजनों को व्यापार संघ करैरा द्वारा दी गई चार लाख की आर्थिक सहायता राशि।राजेंद्र गुप्ता करैरा मो नं 8435495303

करैरा,पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन ।

करैरा,सीएम राइस मॉडल स्कूल करैरा में केरियर मेले का किया आयोजन ।

करेरा -ग्राम समोहा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय पृथ्वी की मडैया में साल में दो बार बटता है मध्यान भोजन 26 जनवरी 15 अगस्त।

करैरा,सपोर्ट वैपन का कारगर प्रशिक्षण सैन्‍य बलों के लिए अत्‍यंत उपयोगी जिसमें सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्‍कूल दे रहा है अपना महत्‍वपूर्ण योगदान – श्री मनोज सिंह रावत, अपर महानिरीक्षक।

करैरा,गहोई दिवस बडे ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

शिवपुरी,बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा, विकास यात्रा को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश। ‌ ‌

करेरा,दिव्यांग भाई अपनी रूचि का कार्य करें, सरकार व समाज आपके साथ खड़ी है: सांसद शेजवलकर ‌ ‌ ‌ ‌ ‌ ‌ ‌ ‌

कोलारस विधायक ने किया 300 आवासी क्षमता के नवनिर्मित पुरुष प्रभु सदन के प्रथम चरण एवं गौशाला टीनशेड का भव्य लोकार्पण।