करेरा, MRC classes , की द्वितीय शाखा के सफलतम प्रथम, 1वर्ष, पूर्ण होने पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया ।
करेरा MRC classes, की द्वितीय, शाखा के सफलतम, प्रथम 1 वर्ष पूर्ण होने पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया वार्ड क्रमांक 14 सिटी सेंटर,करेरा, MRC classes, के संचालक राहुल राजपूत ,द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिस की पूजा अर्चना, पंडित, रमेश पाठक, जी द्वारा विधि विधान से की गई। MRC classes, के संचालक, राहुल राजपूत, ने कहा मारी कड़ी मेहनत और बालक बालिकाओं की मेहनत एवं लगन से MRC classes, की द्वितीय शाखा के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण किया है इस अवसर बगीचा सरकार की कृपा से बजरंग मंडल द्वारा संगीत में सुंदरकांड, पाठ आयोजन,प्रदीप पाठक, के श्री मुख से एवं उनके सहयोगी रामू महाराज, गिरीश दुबे ,तबला वादक मोनू भाई ,पेड़ वादक सुमित भार्गव, की टीम द्वारा संगीत में सुंदरकांड गायन,किया गया ।जिसमें सैकड़ों बालक बालिकाओं एवं मोहल्ला वासियों ने संगीतमें सुंदरकांड का आनंद उठाया MRC classes,के संचालक सर,राहुल राजपूत उनके सहयोगियों द्वारा सुंदरकांड करवाने के लिए मोहल्ले वासियों एवं बालक बालिकाओं द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया राहुल राजपूत जी द्वारा सभी को प्रसाद बांटा गया इस मौके पर मोहल्ले के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गण मौजूद रहे। पत्रकार राजेंद्र मोनं 8435495303