करैरा//शिक्षा विभाग में क्रॉस चेकिंग के अंतर्गत विकासखंड करैरा के 5 संस्थाओं का कियाआकस्मिक निरीक्षण करैरा// जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर के निर्देशन में पूरे जिले में क्रॉस चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।उसी क्रम में विकासखंड करेरा में नरवर के निरीक्षण दल द्वारा क्रॉस चेकिंग की गई ।जिसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव अग्रवाल बीआरसीसी प्रदीप अवस्थी, बीएसी भगवान दास कुशवाह एवं सैयद कामिल अली ने ब्लॉक करेरा के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल करेरा,एकीकृत विद्यालय सिलानगर,प्राथमिक विद्यालय नारही,प्राथमिक विद्यालय अनाज मंडी सीएम राइज स्कूल करेरा एवं अशासकीय हायर सेकेंडरी के के मेमोरियल स्कूल करैरा शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालयों के नियमित संचालन एवं वेग पॉलिसी को दृष्टिगत रखते हुए निरीक्षण किए गए।जिसमें दल प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय विधिवत संचालित मिले। बच्चों की बैग भी चेक किए गए जिसमें निर्धारित भजन पाया गया।शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित बालसभा चल रही थी, जिसमें हमारी टीम द्वारा बच्चों से सवाल पूछे गए एवं उचित मार्गदर्शन भी दिए। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303
करैरा// शिक्षा विभाग में क्रॉस चेकिंग के अंतर्गत विकासखंड करैरा के 5 संस्थाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण।
करैरा//जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर के निर्देशन में पूरे जिले में क्रॉस चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।उसी क्रम में विकासखंड करेरा में नरवर के निरीक्षण दल द्वारा क्रॉस चेकिंग की गई ।जिसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव अग्रवाल बीआरसीसी प्रदीप अवस्थी, बीएसी भगवान दास कुशवाह एवं सैयद कामिल अली ने ब्लॉक करेरा के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल करेरा,एकीकृत विद्यालय सिलानगर,प्राथमिक विद्यालय नारही,प्राथमिक विद्यालय अनाज मंडी सीएम राइज स्कूल करेरा एवं अशासकीय हायर सेकेंडरी के के मेमोरियल स्कूल करैरा शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालयों के नियमित संचालन एवं वेग पॉलिसी को दृष्टिगत रखते हुए निरीक्षण किए गए।जिसमें दल प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय विधिवत संचालित मिले। बच्चों की बैग भी चेक किए गए जिसमें निर्धारित भजन पाया गया।शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित बालसभा चल रही थी, जिसमें हमारी टीम द्वारा बच्चों से सवाल पूछे गए एवं उचित मार्गदर्शन भी दिए। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303