*करैरा,गहोई वैश्य महिला मंडल द्वारा तुलसी पूजन दिवस के शुभ अवसर पर 25 व 26 दिसंबर को गहोई धर्मशाला में महिला एवं बाल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई*

जिसका शुभारंभ सरस्वती जी का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसने मुख्य अतिथि व जज के रूप में  श्रीमती किरण विल्लैया, श्रीमती माधुरी तीतविलासी, श्रीमती सुलेखा कोठारी, श्रीमती कमला कोठारी, श्रीमती मनीषा नौगरैया, श्रीमती रजनी गेड़ा, श्रीमती आरती कनकने, श्रीमती मृदुला तीतविलासी, श्रीमती सविता सेठ, श्रीमती आरती निगोती, श्रीमती सपना चौधरी उपस्थित रहीं।  इस अवसर पर महिलाओं के लिए सास-बहू एवं देवरानी- जेठानी जोड़ी प्रतियोगिता, एक मिनट  प्रतियोगिता व बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, सरप्राइज गेम, हेयर स्टाइल, मेहंदी, व मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने जैसी अनेक प्रतियोगिताएं हुई।         इसमें महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता नगरिया,कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रीमती रुचि नीखरा, उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति रूसिया, महामंत्री श्रीमती लक्ष्मी कसाब, कोषाध्यक्ष श्रीमती पूजा पहारिया, संगठन मंत्री श्रीमती नंदिनी तीतविलासी आदि सदस्यों  द्वारा कार्यक्रम  संपन्न कराया गया। महिलाओं व  बच्चों ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर व प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया और अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को उपहार वितरण किया तथा स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।                                           पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मोनं8435495303