करैरा वृद्ध आश्रम सिरसौद में सोनी परिवार ने आकर यहाँ रहने वाले लोगो के हाल चाल जाने एव प्रथम पुण्यतिथि पर गरम कंबल एवं भोजन कराएंसिरसौद वृद्धा आश्रम में विनोद सोनी टीला वाले एवं अमित सोनी (आशु भैया) के दादाजी स्व. बाबूलाल सोनी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर वृद्ध आश्रम में सपरिवार आकर रहने वालों के साथ वैठ कर हाल चाल जाना और उनको भोजन भी खिलाया और सर्दियों के गरम कंबल दिए जिससे यहाँ रहने वालों को अपनो की कमी महसूस न हो इसलिए करैरा नगर एवं आसपास के क्षेत्र के समाज सेवी समय समय पर यहाँ भृमण करते रहते है l पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303