*करैरा में माफिया बना रहे है रेत ठेकेदार पर दबाब.फ्री में गाड़ी भरवाने का और ठेकेदार से अवैध वसूली करने का डाल रहे है दबाब*
करैरा* - करैरा माफिया किस्म के कुछ लोग जो पूर्व में रेत खदान में पार्टनर थे वह माफिया आज रेत ठेकेदार पर जबरन दबाब बना रहे है कलेक्टर एवं एसपी से अवैध रेत उत्तखनन सबंधी झूठी शिकायते वह माफिया कर रहे है रेत ठेकेदार द्वारा उन माफियाओ के अवैध रेत से भरे वाहनो को निकलने से मना कर दिया एवं प्रशासन द्वारा कार्यवाही की मांग की इस बात पर वह माफिया उखड़ गया और लगातार शिकायत करने पर आपदा है प्रशासन से निवेदन है कि ऐसे माफिया पर सख्त कार्यवाही की जावे राज रियल स्टेट के ठेकेदार ने बताया कि हम 14 करोड़ में शिवपुरी का ठेका लिये हुए है और पूर्व में इस माफिया ने कंपनी के पैसे ही चम्पत कर दिए इस कारण कम्पनी ने इसे बाहर का रास्ता दिखा दिया इस कारण उक्त माफिया झूठी शिकायत करने पर तुला है जबकी कम्पनी जहां की रॉयल्टी है वही उत्तखनन कर रही है प्रशासन ने स्वयं सीहोर थाना क्षेत्र में माइनिंग की टीम एवं पुलिस बल के साथ देखा तो कही भी उत्तखनन नही मिला । *देखिए क्या कहा माइनिंग कलेक्टर ने* पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303