भविष्य की राजनीति मे गहोई सेना की महत्वपूर्ण भूमिका होगी - कैबिनेट मंत्री अमिता समाज के अंतिम जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करना ही सच्ची सेवा है- संदीप युवा गहोई सेना दतिया का चतुर्थ दीपावली मिलन समारोह भव्यता से संपन्न एवं कॉमेडियन छोटू दादा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे।



 भविष्य की राजनीति मे गहोई सेना की महत्वपूर्ण भूमिका होगी - कैबिनेट मंत्री अमिता

समाज के अंतिम जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करना ही सच्ची सेवा है- संदीप 

युवा गहोई सेना दतिया का चतुर्थ दीपावली मिलन समारोह भव्यता से संपन्न एवं कॉमेडियन छोटू दादा मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। 

युवा गहोई सेना दतिया का चतुर्थ दीपावली मिलन समारोह गहोई महाकुंभ 2022 व लकी ड्रॉ व अन्नाकूट का आयोजन समाजसेवी युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी के मुख्य संरक्षण में गहोई बाटिका में गत दिवस संपन्न हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष महिला बाल वित्त विकास निगम अमिता चपरा, विशिष्ट अतिथि झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी उधोगपति डॉ संदीप सरावगी,जतारा CEO सचिन गुप्ता,भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लकी गुप्ता, सुनीता गंधी व अध्यक्षता कर रहे दतिया गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष डॉ महेंद्र चउदा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्रारंभ में गोवर्धन महाराज का पूजन अर्चन कर पीताम्बरा माई व राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई व स्वागत गीत रेनू खुर्द की टीम द्वारा गया व कार्यक्रम मे देश के जाने माने प्रसिद्ध कॉमेडियन छोटू दादा द्वारा अनेक प्रस्तुति दी गई व स्वागत भाषण मंत्री शंकर सहाय सेठ ने अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वागत किया। इस दौरान बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्नव गुप्ता, द्वितीय स्थान सांवी गंधी तृतीय स्थान ने प्राप्त किया तथा गहोई सेना के स्मृतिशेष स्वं अजय गुप्ता के परिवारजनों को 11 हजार की चेक विकास हूका व गहोई सेना के सहयोग से अतिथियों द्वारा प्रदान की गई व समाज के 2 दिव्यांग जनो को भीलचेयर प्रदान की गई तथा मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अमिता चपरा ने कहा कि इस कार्यक्रम से लोगों को सीख लेनी चाहिए युवा समाज की नींव होते हैं इनका सहयोग करना चाहिए अभय जैसे युवा विरले होते है जो गहोई सेना जैसे संगठन की सोच रख कर युवाओं को जोड़ने की पहल करते हैं जो ऐसी सोच रखते है समाज बन्धुओं ने हजारों की संख्या में कार्यक्रम मे उपस्थित होकर बता दिया कि हम सभी एकजुट है इस कार्यक्रम के लिए गहोई सेना बधाई की मात्र है की इतना भव्य और अद्भुत आयोजन किया समाज को गहोई सेना का साथ देना चाहिए तथा समाज को राजनैतिक क्षेत्र मे भी आना चाहिए तथा विशिष्ट अतिथि डॉ संदीप सरावगी ने कहा कि मै गहोई सेना कि लिए हर समय तत्पर हूं संगठन द्वारा किए जा रहे सामाजिक हितार्थ कार्यो के लिए लिए गहोई सेना की सराहना करता हूं तथा कार्यक्रम मे नवनिर्वाचित पार्षदों संतोष कटारे, सोनू इटौरिया, मुकेश बेडर आदि को सम्मानित किया गया तथा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान किया गया अतं में लकी ड्रॉ खोले गए जिसमें प्रथम स्थान तानू गुप्ता, द्वितीय स्थान मनीष गुप्ता, तृतीय स्थान सडले खांगट सहित 11 बन्धुओं को उपहार बांटे गए। मंच संचालन गिरीश गुप्ता ने किया तथा सभी का आभार अभय गुप्ता नेताजी ने किया आखिर में समाज बन्धुओं ने अन्नकूट की प्रसादी ग्रहण की हजारों की संख्या में समाज बन्धु तथा मातृशक्ति व गहोई सेना के युवा उपस्थित रहे।