दिनांक 07/10/22 को सपोर्ट वेपन्स ट्रैनिंग स्कूल, आईटीबीपी, करेरा में दूसरे यंग आफिसर्स कोर्स ( वैपन लेग) का शुभाराम हुआ। कोर्स शुभारंभ समारोह को हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री एस के शर्मा, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, परिक्षेत्र, मुख्यालय, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा की गई। श्री एसके शर्मा आईटीबीपी की उच्च मुख्यालय, दिल्ली से ऑनलाइन वर्चुअल मोड के माध्यम से इस समारोह हेतु जुड़े थे। उनके द्वारा बताया गया कि एक नौजवान अधिकारी को सपोर्ट हथियारों के उपयोग को जानना कितना आवश्यक है ताकि युद्ध आपातकालीन स्थिति में हथियारों का बेहतर उपयोग किया जा सके।इस कोर्स के दौरान कुल 14 प्रशिषणार्थियो को मोर्टार, रॉकेट लॉन्चर मशीन गन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।संस्थान अध्यक्ष श्री ए पी एस निंबाडिया ने श्री शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उचित दिशा निर्देश जारी किए। इस शुभारंभ समारोह में श्री दीपांकर मंडल, उपमहानिरीक्षक, चिकित्सा, श्री अभय चंद, सेनानी सपोर्ट वाहिनी के साथ संस्थान के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मोनं8435495303