करैरा ब्यूरो- गहोई समाज की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव आयोजित किया गया। इसमें निर्वाचन अधिकारी घनश्यामदास धूसर ने विजयी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भेंट किए गए। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 483 में से 444 मत पड़े, इस प्रकार मतदान 92 प्रतिशत हुआ। निर्वाचन 5 पदों के लिए था। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, संगठन मंत्री इसके लिए 2 मतदान केंद्र बनाए गए । प्रथम मतदान केंद्र पर 243 मैं से 221 मत पढ़े, वही दूसरे मतदान केंद्र पर 238 में से 223 मत डाले गए । निर्वाचन में चौरासी क्षेत्र से पर्यवेक्षक बनकर विनोद सेठ भौती, संजीव छिरोल्या पिछोर के सानिध्य में मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। जीते हुए प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद पर द्वारिका नीखरा, उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र नौगरैया, मंत्री पद पर सतीश विलैया, कोषाध्यक्ष पद पर अशोक नौगरैया और संगठन मंत्री पद पर योगेश कनकने को जीत का प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं में दी। निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी गिरिजेश गुप्ता, केके अमर, धनीराम सेठ, नीरज गुप्ता, अखिलेश लहारिया, अनिल अमर नव युवक मंडल अध्यक्ष रानू बिलैया, भानू सेठ, राहुल सेठ, नीलेश नौगरइया, सुमित नौगरइया, मुरारी लाल गुप्ता, सुनील गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता, विजय कनकने, दिनेश नीखरा, मनोज गुप्ता, पत्रकार संजय बिलैया सहित समाजबंधु मौजूद थे। पत्रकाार राजेंद्र गुप्ता। मो,नं8435495303