करैरा,नल चालू नही हुए, नलो के मीटर की ताबड़तोड़ चोरिया,खुले घरों के बाहर लगाए गए मीटर करैरा: करैरा में करोड़ो रूपये की नल जल योजना चालू होने में अभी काफी समय है, उसके पहले हर घर मे घर के बाहर पीतल लोहे से मिश्रित मीटर लगाए गए है। जब नल चालू होने में अभी कई वर्ष का समय है, तो ऐसे में मीटर लगाने की क्या जरूरत। परन्तु मीटर लगा कर एक काम की इतिश्री कर ली गयी। अब नए मीटर के लिए फिर वजट आएगा, और फिर बड़ा गेम होगा। अभी हाल ही में दीवाली के पूर्व वार्ड न 9 व 10 से घरों के बाहर लगे कई मीटर चोरी हो गए। आज रात्रि श्री चंद्रशेखर महादेव मंदिर के बाहर लगा मीटर भी गायब हो गया। आखिर इसका दोषी कौन है??क्योकि घर के अंदर की जिम्मेवारी तो मालिक की होगी, मगर घरो के बाहर की जिम्मेवारी कौन लेगा। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303