करैरा// गहोई वैस्य समाज सभा का हुआ है शपथ ग्रहण समारोह।

करैरा //गहोई वैस्य समाज द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन  गहोई धर्मशाला मै सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती बगीचा सरकार पर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त एवं पूर्व मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण कर  कर कार्यक्रम का आयोजित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में शिव शंकर जी सेठ (अध्यक्ष चौरासी क्षेत्र गहोई वैस्य समाज) अतिविशिष्ट अतिथि, श्रीमती ऋतु -कृष्णकांत निगोती (जनपद अध्यक्ष पिछोर,) अध्यक्षता सुरेश  सेठ बंधु (राष्ट्रीय महासभा कार्यकारी अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि, भोगीलाल जी बिलैया (अध्यक्ष अखिल भारतीय गहोई मंदिर ट्रस्ट अयोध्या) श्री ओम प्रकाश जी पहारिया वरिष्ठ संघ अध्यक्ष गहौई समाज चौरासी क्षेत्र,) संजय नीखरा (पूर्व अध्यक्ष न,यु म, पार्षद नगर परिषद सभापति), श्रीमती स्मिता- आशीष चौधरी (पार्षद नगर परिषद पिछोर,) श्रीमती ज्योति अरविंद गेड़ा, (पार्षद नगर परिषद करैरा,) मनोज रेजा (पूर्व अध्यक्ष गहौई समाज करैरा,) श्रीमती स्वेता  नगरिया (अध्यक्ष गहोई महिला मंडल करैरा,) रानू विलैया (अध्यक्ष गहौई युवा जागृति परिषद करैरा,) अधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अतिथि शिव शंकर सेठ (अध्यक्ष चौरासी क्षेत्र सभा)  सुरेश सेठ बंधु (कार्यकारी अध्यक्ष)भोगीलाल बिलैया (अयोध्या धर्मशाला अध्यक्ष,) ओम प्रकाश पहारिया (वरिष्ठ संघ अध्यक्ष गहौई समाज,) संजय नीखरा (पार्षद नगरपरिषद करैरा,) द्वारा जगदीश प्रसाद नीखरा (अध्यक्ष), राजेंद्र कुमार नगरिया -राजू (उपाध्यक्ष,) सतीश बिलैया (महामंत्री,) अशोक नौगरिया (कोषाध्यक्ष,) योगेश कनकने (संगठन मंत्री),कोशपथ दिलाई गई इस मौके पर द्वारका प्रसाद नीखरा (अध्यक्ष) ने कहा आज मैंने इस समाज सेवा की शपथ ली है आप सभी के सहयोग से उसे पूरा करूंगा मैं समाज की भलाई के लिए अपना सर्वस्व प्रदान करूंगा। इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारियों ने समाज के हित में अपने-अपने विचार रखे रानू विलैया(युवा जागृति परिषद अध्यक्ष)   द्वारा गहोई समाज के घरों में नेमप्लेट लगाने  और धर्मशाला को एक कंप्यूटर देने की  घोषणा की गई इस मौके पर केके- भावना रुसिया द्वारा श्री मैथिलीशरण गुप्त की तस्वीर भेंट की गई मंच का संचालन अनिल नीखरा द्वारा किया गया सभी का आभार प्रकट द्वारका प्रसाद नीखरा (अध्यक्ष )द्वारा किया गया इस मौके पर पूर्व पदाधिकारी, समाज के सभी वरिष्ठ नागरिक गण एवं महिला मंडल की कार्यकर्ताऎ पत्रकार गण और सभी गहोई समाज उपस्थित रही इसके बाद सभी ने अन्नकूट प्रसाद ग्रहण  किया। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303