करैरा//हाई स्कूल आइटीबीपी करेैरा ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बच्चों को दिलाई कभी नशा ना करने की शपथ* करैरा (शिवपुरी) :
शासकीय हाई स्कूल (ITBP) एवं संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेरा मैं पुलिस प्रशासन करेरा के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं को नशे से होने वाली हानियां के विषय में बताया गया कार्यक्रम में मुख्य रुप से करेरा नगर निरीक्षक सतीश सिंह चौहान , रामस्वरूप रावत, बृजेश पाठक संस्कृत विद्यालय के राम कुमार शुक्ला एवं दोनों विद्यालय के सम्माननीय शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार गुप्ता , ने एवं कार्यक्रम का संचालन शिवम सिंह सिसोदिया प्रयोगशाला शिक्षक द्वारा किया। कार्यक्रम की व्यवस्था संतोष गुप्ता एवं कैलाश नारायण गुप्ता ने की। अंत में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को कभी नशा न करने की शपथ दिलाकर सभी का आभार व्यक्त किया। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें मोनं 8435495303