*नरवर//ग्राम,करही,नशा से संतान और संपत्ति हो जाती नष्ट है शुरू हुआ नशा नशा मुक्ति अभियान सरपंच मोहित भार्गव *
ग्राम पंचायत करही में शुरू हुआ नशा मुक्ति अभियान*,*नशा मुक्त मुहीम: करही में सरपंच ने शपथ लेकर गांव में शराब छुड़वाने के लिए मुहिम चलाने की बात कही* करैरा विधानसभा के ग्राम पंचायत करही नशा मुक्ति को लेके चलाया गया नशा मुक्ति अभियान, नशे के कारोबार रोकने और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित किया, नशा मुक्ति के लिए दिलाया संकल्प, अब नही करेगे नशा,क्योंकि नशे ने गांव के कई युवाओं की जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। और यही हाल रहा तो करही पूरी तरह नशे की जद में आ जाएगा इसलिए इसी को लेकर करही ग्राम पंचायत समिति और सरपंच ने मिलकर अनूठी पहल की, ग्राम पंचायत की बैठक कर ,नशे की जद में जाते युवाओं को रोकने का संकल्प भी लिया *नशे से बर्बाद होती जिंदगी*नशे की लत एक बार लग जाती है तो फिर युवा शराब को खरीदने के लिए रुपए नहीं मिलने पर चोरी, डैकेती, परिवार वालों से कलह तक करने को मजबूर हो जाते हैं। नशेड़ी अपनी नशे की पूर्ति के लिए क्राइम करने से भी नहीं चूकता है। ग्राम पंचायत करही के सरपंच द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया। इसके तहत कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने ग्राम के अन्य स्थानों पर भी ग्रामीणजनों को जागरूक किया। करही के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है। युवा शराब, गांजे, चरस समेत तमाम नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं। आज के समय में सभी को नशे से रोकने के लिए जागरूक करना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने आसपास रहने वाले लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने की अपील करते हुए शपथ दिलाई।*जागरूकता अभियान:* ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कई चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों को बताया की रात्रि के समय अपने बच्चों को अकेला खेत पर सोने ना भेजें उन्हें अपने साथ ही अपने घर में रखें क्योंकि आप लोग अपने बच्चों को अकेला खेत पर सोने के लिए भेज देते हैं और भाई मौका पाते ही मित्रों के साथ अपराध में शामिल होने की स्थिति पैदा कर लेते हैं इसलिए अपने अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखे ताकि वह किसी भी अपराधिक गतिविधि में शामिल ना हो सकें साथ ही चौकी प्रभारी ने कहां यदि गांव में किसी भी प्रकार का कोई अवैध नशे का कारोबार हो रहा हो, या कोई अपराधिक गतिविधि दिखाई दे, या कोई बाहरी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें मैं 24 घंटे आपके सहयोग के लिए उपस्थित हूंइस मौके पर उपस्थित सरपंच मोहित भार्गव,करही चौकी प्रभारी पुरोहित जी, पंडित राम गोपाल चौधरी, राम प्रताप रावत, नारायण सिंह रावत, पंकज शर्मा, महेंद्र सिंह रावत ,अनूप भार्गव, हरिओम पांडेय, प्रवेश रावत, ज्ञानी केवट ,सुनील रावत ,कुल्लू जाटव, विनय सेन, अन्य लोग मौजूद रहे। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303