करैरा,जनपद पंचायत मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत ₹ 1,करोड़ 66, लाख सिंगल क्लिक के माध्यम से 73 हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किए ।

करैरा, जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण सम्बल योजना के तहत 1करोड़ 66 लाख रुपए की राशि जिसमें 10 हितग्राहियों के खाते में ₹ 4,00000 की राशि और 63 हितग्राहियों के खाते में  रु 2,00000 की राशि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत जनपद पंचायत करैरा के अंतर्गत 73हितग्राहियों के परिजनो के खाते में माननीय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सीधे सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राही के खाते राशि  ट्रांसफर की गई जनसेवा बयान प्रदेश सरकार द्वारा चलाया ज्ञान महत्वपूर्ण अभियान इसके तहत पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए जो सर्वे दल गठित किए गए हैं वह घर-घर जाकर सर्वे करें जैसे पटवारी सचिव ग्राम रोजगार सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा कार्यकर्ता शामिल की गई है जो घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और हितग्राहियों को चिन्हित कर पात्र हितग्राहियों  को लाभ दिलाया जा सके जिससे कोई हितग्राही योजना से वंचित ना रहे ! इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे माननीय श्री जसवंत जाटव जी(केबिनेट मंत्री दर्जा म. प्र शासन) विशिष्ट अतिथि श्री हेमंत शर्मा जी (करैरा मंडल अध्यक्ष भाजपा) श्री अरविन्द बेडर जी(वरिष्ठ भाजपा नेता) और उपस्थित रहे जनपद पंचायत (अध्यक्ष पुष्पेंद्रजाटव )मुख्यकार्यपालन अधिकारी ब्राह्मेन्द्र गुप्ता ,एवम सम्मत सरपंच सचिव सहायक सचिव कर्मचारीगढ़ समस्त पत्रकार गण एवं सैकड़ों की तादात में नगरवासी उपस्थित रहे !             पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मौ नं8435495303        पत्रकार हरी निवास साहू