करैरा //आगामी त्यौहारों को देखते हुऐ करैरा तहसील सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया सभी समाज वर्ग को देखते हुए जनता से जुडी समस्याओं से संबंधित निर्णय लिया गया एस,डी,एम दिनेशचंद्र शुक्ला, की अध्यक्षता में शांन्ति समिति की बैठक मे अहम निर्णय लिए गए जिसमे मुख्य रूप से तेज ध्वनि वाले डी, जे, साउंड, बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया। और साफ-सफाई को लेकर और भी कई अहम निर्णय लिए गए। इस मौके पर मुख्य रूप से एस,डी,ओपी, संजय चतुर्वेदी, थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान, द्वारा सभी से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की गई इस मौके पर नगर परिषद कर्मचारी, कांग्रेसी अभिनेत्री दनवंन्ती मिश्रा, पार्षद चीक्कू असलम , एवं ,पत्रकार प्रमोद जैन ,संजय बिलैया, राजेश नरवरिया ,संजीव जोशी, एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मोनं 8435495303