करैरा//कॉलेज प्रांगण में कृष्णा महोत्सव मीना बाजार मेला ठेकेदार द्वारा लगाया गया जिसे बहुत ही अच्छी तरीके से सुसज्जित किया गया मेले में झूले लाइटों से सुसज्जित आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं जिसमें कई प्रकार के झूले जैसे। हवाई झूला, नाव झूला, ब्रेक डांस, मिकी माउस, बेबी ट्रेन, पानी की बोट , छोटे बच्चों के झूले, और कई प्रकार की दुकाने सजाई गई है जिसमें हर प्रकार का कॉस्मेटिक सामान ज्वेलरी घर गृहस्ती का सामान सुपर सॉफ्टी आइसक्रीम और नाश्ते की दुकानें कॉफी एवं पावभाजी चाऊमीन रेडीमेड कपड़े और कई प्रकार की आकर्षक दुकानें सजाई गई है बच्ची और महिलाओं के लिए झूले बहुत ही आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं जब पत्रकारों ने ग्राहकों से पूछा तो बताया कि यहां पर बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा रह रहे हैं जब इस बात को लेकर ठेकेदार से पूछा गया तो ठेकेदार ने बताया हमने यह सब चीजें बहुत ही कम दाम पर मेले में उपलब्ध कराई गई हैजिससे आम जनता खाने पीने की चीजों से लेकर सामान आसानी से खरीद सके। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मोनं 8435495303