करैरा*सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी में हुई डकैती के विरोध में जैन समाज करेेैरा द्वारा दिया गया ज्ञापन*

करेैरा  8 सितंबर की रात्रि में सोनागिर सिद्धक्षेत्र के पर्वतराज पर स्थित 1008 श्री चंदा प्रभु जिनालय मंदिर जी में अज्ञात डकैतों द्वारा सोने चांदी के छत्र एवं लाखों रुपयों की चोरी कर तथा साथ ही वहाँ सो रहे गार्ड के साथ मारपीट कर घटना के विरोध में मोन जुलूश निकालकर तहसीलदार करैरा को ज्ञापन दिया गया इस घटना से भारत बर्ष के समस्त जैन समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है इस तरह की घटना घटित होना अपने आप में प्रशासन पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है वैसे भी यह क्षेत्र मध्य प्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र में आता है जब वहां की स्थिति ये है कि डकैती को अंजाम देकर लाखों रुपए के साथ-साथ छत्र एवं गार्ड की मारपीट करके अज्ञात बदमाश घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए और  प्रशासन सोता रहा एक ओर जहां सिद्ध क्षेत्र सोनागिर संपूर्ण भारत वर्ष में जैनों के लिए आस्था का केंद्र है वही प्रतिदिन हजारों की संख्या में जैन यात्रीगण सोनागिर की वंदना करने आते रहते हैं इस तरह की घटना से सम्पूर्ण जैन समाज में आक्रोश है और प्रशासन से एवं मध्यप्रदेश शासन से जैन समाज आग्रह करता है की इन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार किया जाए और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से आनंद जैन सुनारी, धर्मचंद जैन, देवेंद्र जैन सम्मोहा महामंत्री जैन समाज, प्रमोद जैन सिंघई, शैलेंद्र जैन, हरेंद्र जैन, प्रदीप जैन अध्यक्ष जैन समाज,  प्रमोद जैन सोनचिरैया, महाबीर जैन,राजेंद्र जैन, सुदर्शन जैन, रानू जैन, निखिल जैन, दीपक जैन, पारस जैन, मुकेश जैन, सुशील जैन, नीरज जैन, विनायक जैन, अमन जैन, सुमित जैन,कान्हा जैन, अनमोल जैन, भरत जैन आदि जैन समाज के लोग उपस्थित थे।                                  पत्रकार राजेंद्र गुप्ता                                    मो नं 84354396303