शिवपुरी// प्रभारीमंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मीडिया द्वारा रेत उत्खनन का मुद्दा उठाने पर की बड़ी कार्यवाही।
प्रभारी मंत्री के बयान के बाद हुई कार्यवाही सीहोर थाना क्षेत्र के बीजोर में तोड़ी 5 पनडुब्बी50 डंपर रेत का भंडारण भी जप्त प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा था नही होगा अवैध रेत उत्खनन करैरा नरवर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर होता है रेत का अवैध खनन ज़िले की करैरा और नरवर तहसील में रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर होता है,जिसे मीडिया के माध्यम से प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया था,उसके बाद भी जिला प्रशासन के कान पर जू तक नहीं रेंगती थी,जब मीडिया ने रेत खनन माफिया के संबंध में ज़िले के प्रभारी मंत्री को अवगत कराया तो उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन माफिया पर कार्यवाही करने की बात कही,जिसके बाद करैरा प्रशासन ने सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम बीजोर में रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की अवैध खनन में उपयोग आने वाली 5 पनडुब्बी और 50 डम्फर अवैध रेत को जब्त करने की कार्यवाही की।बाइट--महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभारी मंत्री,शिवपुरीअवैध रेत उत्खनन पर कांग्रेस विधायक भी पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर चुके हैं करेरा विधायक प्रागी लाल जाटव ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतीक्षालय के कार्य के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा उनसे 2 - 2 हजार रुपए के टोकन की डिमांड की गई थी इसकी जानकारी विधायक कलेक्टर को भी दे चुके हैंबाइट प्रागी लाल जाटववहीं मंत्री के बयान के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अधिकारियों को अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए शिवपुरी SDM दिनेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि। करैरा और सीहोर थाना क्षेत्र में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए चितारी गांव के पास सिंध नदी में 6 पनडुब्बियों को नष्ट करने की कार्यवाही की गई है और यह कार्रवाई जारी रहेगी बाइट दिनेश चंद्र शुक्ला SDM शिवपुरी। कौशल भार्गव (जिला क्राइम ब्यूरो) मो नं 8109435957