करैरा*केंद्रीय विद्यालय करेैरा के छात्रों ने खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया परचम *

गत दिनों संपन्न हुई रीजनल खेलकूद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी करैरा के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में प्रतिभागिता करते हुए शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं।एथलेटिक्स की 80 मीटर बाधा दौड़ , 200 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद तीनों स्पर्धाओं में अनुराग परिहार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया,स्नेहिल भगत ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक तथा 80 मीटर बाधा दौड़ एवं 200 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया,कुमारी प्रज्ञा प्रिया ने 100 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक एवं लंबी कूद में कांस्य पदक प्राप्त किया।सक्षम गुप्ता ने योग आसन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय योग टीम में स्थान बनाया है ।इसके अलावा खो-खो बालक अंडर-14 टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता की चैंपियन टीम बनी और पूरी टीम का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए सुनिश्चित किया गया।खो-खो बालक अंडर-17 टीम फाइनल मैच के कड़े मुकाबले में दितीय स्थान पर रही साथ ही खो-खो बालिका अंडर-17 टीम को भी वर्षा बाधित फाइनल मैच में द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा।ज्ञातव्य हो कि केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी करेरा के कुल 22 छात्र-छात्राएं केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं-*एथलेटिक्स इवेंट:*अनुराग परिहार , स्नेहिल भगत एवं कुमारी प्रज्ञा प्रिया।*योगा टीम:*सक्षम गुप्ता।*खो-खो बालक अंडर-14:*रिषांक यादव (कप्तान), मयंक शर्मा (कक्षा 9) ,मयंक शर्मा (कक्षा 8), शिवांश गुप्ता,हर्ष शर्मा, अरुण पाल, आयुष अहिरवार, आदर्श परछोरिया, सक्षम गुप्ता, दक्ष गुप्ता, , राजा लोधी एवं कुलदीप गुर्जर।*खो-खो बालक अंडर-17:*सिद्धार्थ सिंह राजपूत (कप्तान), सचिन लोधी एवं सक्षम पाठक।*खो-खो बालिका अंडर-17:*कु.मान्या बैरागी (कप्तान), कु.शैली यादव एवं कु.अपाला भगत।आगामी माह अक्टूबर में संपन्न होने जा रही राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में उपरोक्त सभी 22 खिलाड़ी अपने प्रतिभा एवं दमखम का प्रदर्शन करेंगे,सभी खिलाड़ियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने खेल प्रशिक्षक श्री धर्मेश चौरसिया द्वारा विद्यालय समय के अतिरिक्त सुबह शाम दिए गए कुशल प्रशिक्षण एवं कठोर परिश्रम को दिया है। विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डीआईजी श्री सुरेंद्र खत्री एवं विद्यालय प्राचार्य डॉ दर्शन लाल मीना सहित सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों ने खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षक को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।                       पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो,न,8435495303