* करैरा,मृत्यु भोज कुप्रथा बंद होना जरूरी "हरिओम काका"**समाज का निर्णय सिरोधार्य पवन लोधी*

करेरा:- विकासखंड करेरा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम मछावली में लोधी समाज के जिला अध्यक्ष हरिओम काका अपनी टीम के साथ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच पवन लोधी की  दिवंगत मां को श्रद्धांजलि देने उनके घर पर पहुंचे ।उपस्थित समाज के अन्य पदाधिकारियों के साथ हरिओम काका ने कहा कि मृत्यु भोज कुप्रथा बंद होना जरूरी है, उन्होंने कहा कि पहले समय में संचार व आवागमन के साधन ना होने के कारण रिश्तेदार अंतिम संस्कार में उपस्थित नहीं हो पाते थे इसलिए एक दिन निश्चित कर रिश्तेदार आदि के लिए भोज की व्यवस्था निर्धारित थी। अब जबकि लगभग सभी रिश्तेदार अंतिम संस्कार में उपस्थित हो जाते हैं तो कतई मृत्युभोज की आवश्यकता नहीं है। इस पर पवन लोधी व उनके परिजन ने कहा कि हमें समाज का निर्णय एवं मशवरा शिरोधार्य है पवन ने कहा कि हमने अपनी बीमार मां के उपचार एवं सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी प्रकार ग्राम अमोल पठा के भिडकुईन की टपरिया मजरे पर दिवंगत पन्नू राम लोधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाज के पदाधिकारियों ने जब अपनी सलाह व्यक्त की तो दिवंगत पन्नूराम के चारों बेटों एवं परिजनों ने समाज की सलाह को स्वीकार कर मृत्युभोज न  करने का निर्णय लिया । करेरा से पधारे शिक्षक महेश कुमार लोधी कहा कि अपने पूजनीय  वृद्ध  बीमार मां - बाप की सेवा तन मन धन से करना जरूरी है मां-बाप हमारे देव तुल्य हैं । आलोक के जिलाध्यक्ष सूरत सिंह लोधी  ने कहा कि अपनी मेहनत की कमाई को कुप्रथाओं में खर्च नहीं करना चाहिए बल्कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई में खर्च करना आवश्यक है । शिक्षक अमर सिंह लोधी,  शिक्षक कीरत सिंह लोधी, एडवोकेट नरेंद्र सिंह लोधी , सुनील लोधी आदि ने भी अपनी सलाह लोगों के समक्ष रखी । इस दौरान बद्री नन्ना, कैलाश लोधी शिक्षक, होरिल,  बलदेव सिंह अशोक, कल्लू, चंदन आदि उपस्थित रहे ।                                                                                        पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303