करैरा ,स्पोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल कराना ने आज दिनांक8 अगस्त2022को 16 बीएसडब्ल्यू अधीनस्थ अधिकारी कोर्स का किया शुभारंभ को उत्कृष्ट प्रशिक्षण पाकर बल के विकास में दे अपनी भागीदारी:उपमहानिरीक्षक एपीएस निंबाडिया।
सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल करेैरा ने आज दिनांक 8 अगस्त 2022 को 16 वे बीएसडब्ल्यू अधीनस्थ अधिकारी कोर्स का शुभारंभ किया। यह कोर्स एसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पदाधिकारियों के लिए आयोजित किया जाएगा। 8 सप्ताह की अवधि वाला यह कोर्स आज दिनांक 8 अगस्त 2022 को शुरू होकर दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को संपन्न होगा। कोर्स का शुभारंभ करते हुए सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल के उपमहानिरीक्षक श्री एपीएस निंबाडिया ने कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया और इस कोर्स की उपादेयता के बारे में बताया। शुभारंभ के दौरान श्री निंबाडिया इन प्रशिक्षणार्थियों को दिशा निर्देश दिए और साथ ही इनको कोर्स की प्रशिक्षण प्रक्रिया के दौरान होने वाले कार्यक्रम के सुचारू रूप से अनुपालन हेतु अपील की श्री निंबाडिया ने बताया की आप सभी आने वाले समय के कंपनी 2ic व कंपनी कमांडर है तथा आप सभी को इन हथियारों का सुचारू रुप से प्रयोग आना चाहिए क्योंकि यह हथियार भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की सामरिक महत्व वाले सभी ऑपरेशंस के दौरान बल को सुदृढ़ता प्रदान करते हैं तथा इनकी सिखलाई अच्छी तरह से ग्रहण करना आपका ना केवल दायित्व बल्कि जरूरत भी है। फ्री निंबाडिया ने अपने संबोधन के दौरान इन प्रशिक्षणार्थियों को बदलते परिवेश के साथ बल में होने वाले बदलाव के बारे में भी अवगत कराया और अपनी जिम्मेदारी को समझने की अपील की। गौरतलब है कि सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल करेरा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सबसे बड़े हथियारों के बारे में प्रशिक्षण दे रहा है। इस संस्थान ने अब तक लगभग 14000 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की विभिन्न वाहनों में भेजा है। इस इसके अलावा संस्थान स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर भारत सरकार द्वारा बताए गए विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों उनके उपक्रमों उपक्रमों व आपदा प्रबंधन जैसी गतिविधियों में भी अग्रगण्य रहा है। पत्रकार राजेंद्र मो,न,8435495303