करैरा,मोहम्मद नफीस खान ने सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल करेैरा को भेंट किए 4500 तिरंगे झंडे: ।
आजादी के अमृत महोत्सव में जहां देश अपनी स्वतंत्रता दिवस के 75 वी वर्षगांठ मना रहा है ,वही इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने हेतु भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव नाम से एक कार्यक्रम गत 2 वर्षों से शुरू किया हुआ है, जोकि विभिन्न उपक्रमों के जरिए लघु-लघु रूप में अलग-अलग कार्यक्रमों की तर्ज पर मनाया जा रहा है । यह कार्यक्रम विभिन्न मंत्रालय अपने अपने क्षेत्र में अनेकों रूप में मना रहे हैं। हर घर तिरंगा भी इन कार्यक्रमों की श्रेणी में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है ,जिसके माध्यम से भारत सरकार द्वारा जनमानस में स्वतंत्रता की भावना को तीव्र और गहरी करने हेतु आयोजित करने का संकल्प किया हुआ है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जहां जहां भारतवर्ष के विभिन्न ग्रामों में 13 से 15 अगस्त के बीच विभिन्न आवासीय परिसरों ,ऐतिहासिक स्थलों व कार्यकारी भवनों के ऊपर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्र के नाम एक संदेश दे जनमानस को इससे जोड़ने का आग्रह किया गया है, वहीं विभिन्न प्रकार के अन्य कार्यक्रम जैसे की रैलियां ,मैराथन, वाकाथान व अन्य प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवा, जनमानस की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करेरा ने इस कार्यक्रम को एक अनूठे रूप में क्रियान्वित करने की पहल की है। संस्थान के उपमहानिरीक्षक श्री एपीएस निंबाडिया की अगुवाई व मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को प्रभात फेरीयों के द्वारा करेरा के समीपवर्ती गांव में घूम घूम कर आयोजित करवाया जा रहा है जोकि करेरा तहसील के खेराघाट गांव से शुरू की गई व अन्य छह स्थलों पर दिनांक 17 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी । खैराघाट व करेरा के के लोगों को स्वयं श्री निंबाडिया द्वारा वक्तव्य देकर मार्गदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल करेरा द्वारा लगभग 5000 ध्वजो के आरोहण का लक्ष्य प्राप्त किया गया है । जिसमें से करेरा के स्थानीय व्यवसाई श्री नफीस अहमद खान द्वारा 4500 ध्वजो की भेंट सपोर्ट ट्रेनिंग स्कूल करेरा को देकर एक अनूठी पहल की गई। श्री नफीस द्वारा यह बताया गया कि तिरंगे के सम्मान में की जाने वाली हर पहल अपने आप में एक नेक कार्य है जो कि हमें अपने सैनिकों के द्वारा मिलने वाली प्रेरणा के सामने कुछ भी नहीं है। यह सैनिक अपने घर से दूर देश की सेवा में सदैव तत्पर हैं और निस्वार्थ भावना से राष्ट्र सेवा में समर्पित हैं। हमारा योगदान इनके योगदान के सामने बहुत ही तुच्छ है परंतु श्री श्री निंबाडिया द्वारा जो साहस और प्रेरणा मुझे मिली है, उससे मैंने यह कार्य करने का कदम उठाया है। यह अपने आप में एक अद्वितीय कार्य है क्योंकि तिरंगे में अभी भी वह भावना है, जो जनमानस को आजादी के 75 वर्ष के बाद भी जोड़ती है। अतः मुझे यह कहते हुए हर्ष हो रहा है कि श्री एपीएस निंबाडिया के मार्गदर्शन में मुझे यह कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसे हर जनमानस को अपनी तरफ से करना चाहिए। इस बार का यह जरिया मैं बना हूं, हो सकता है भविष्य में कोई और भी इस प्रकार का जरिया बने। इसे राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान दिखाने का मौका वह सौभाग्य प्राप्त हो। उल्लेखनीय है हर घर तिरंगा नामक कार्यक्रम के की श्रेणी में सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल ,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करैरा ने दिनांक 2 अगस्त 2022 से शुरुआत कर 17 अगस्त 2022 को इस कार्यक्रम का विधिवत समापन करने की का संकल्प किया है। इस श्रेणी में ग्राम खैराघाट, स्थानीय करेरा मार्केट, दिनारा ,सिरसोद, टीला, बांसगढ़ व नरवर के समीपवर्ती गांव में इन कार्यक्रमों को आयोजित करने के बारे में करेरा प्रशासन को भी अवगत कराया गया है तथा उनकी भागीदारी भी सराहनीय रही है । यहां यह बताना किसी भी प्रकार से अतिशयोक्ति नहीं होगी कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रति स्थानीय लोगों में जो सम्मान की भावना है वो अद्वितीय है तथा इस बल ने भी इस क्षेत्र के निवासियों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवा इस भावना को एक अनूठा रूप प्रदान किया है। जैसे कि जब भी इस क्षेत्र के लोगों को की भी किसी भी प्रकार की आपदा आई है तो भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करेरा ने उसमें सबसे पहले जाकर अपनी भागीदारी दी है । इसके अलावा भारत सरकार की कोई भी विकास योजना जब आइटीबीपी करेरा को क्रियान्वयन हेतु मिलती है तो उसमें सभी स्थानीय निवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का कोई भी अवसर छोड़ा नहीं जाता है। सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल करेरा एक ऐसा संस्थान है, जिसने हमेशा इन अवसरों को को एक-एक सौभाग्य के रूप में लिया है और जनमानस को जोड़ने का कोई भी मौका छोड़ा नहीं है। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो,नं,8435495 303