करैरा मैदानी कर्मचारी अपने बीएलओ से संपर्क स्थापित कर आधार कार्ड लिंक कराने में सहयोग करें शिवपुरी, 28 अगस्त 2022/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला ने आज तहसील सभागार करेरा में अनुविभाग के 60 प्रतिशत से कम आधार लिंक करने वाले बूथ लेवल ऑफीसरों की बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि 29 अगस्त तक हर हाल में 200 से अधिक आधार कार्ड लिंक करें। आधार कार्ड लिंक कराने में स्थानीय कर्मचारी जिनमें पटवारी, स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं सीएचओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रोजगार सहायक सभी अपने बीएलओ से संपर्क स्थापित कर आधार कार्ड लिंक कराने में सहयोग करें। जो कर्मचारी आधार कार्ड लिंक कराने में सहयोग नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ से आधार कार्ड लिंक करने में परेशानी व समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर तुरंत निराकरण किया। करेरा एवं नरवर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को फोन लगाकर निर्देशित किया कि अपने स्थानीय अमले को इस कार्य में सहयोग करने के तत्काल निर्देश दें, जो कर्मचारी सहयोग ना करें उसके विरूद्ध प्रस्ताव बनाकर दें, जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। बैठक में तहसीलदार दिनेश चौरसिया, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी, प्रोग्रामर योगेश कुशवाह, सहायक आनंद जैन सहित सभी बीएलओ उपस्थित रहे। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303