करैरा,15,अगस्त,75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गयाl श्री सुरेंद्र खत्री, उपमहानिरीक्षक आरटीसी करैरा।
करेैरा 15 अगस्त, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल आरटीसी,परेड द्वारा राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गईl परेड का संचालन डॉक्टर श्रेण्या, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया l श्री सुरेंद्र खत्री उपमहानिरीक्षक , आर टी सी करेैरा द्वारा महानिदेशालय से प्राप्त महानिदेशक महोदय का बधाई संदेश उपस्थित हिमवीरों को पढ़कर सुनाया l इस अवसर पर उनके द्वारा समस्त हिमवीरो से अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण निष्ठा से करने हेतु भी निर्देशित किया l उनके द्वारा कहा गया कि आज जो हम आजादी का पर्व मना रहे हैं वह हमारे महान वीरों के बलिदान का परिणाम है l हमारे कई महान वीरों ने आजादी के लिए अपने प्राण निछावर किए हैं , जिस कारण आज हम एक स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं l अपने देश की एकता को अक्षुण बनाने के लिए हमें लगातार प्रयासरत रहना होगा l उनके द्वारा उपस्थित समस्त हिमविरों को तथा उनके परिवारों को स्वतंत्र दिवस के 75 वें वर्ष की शुभकामनाएं दी l उनके द्वारा पंद्रह अगस्त पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जिन पदाधिकारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं हेतु पदक प्रदान किए गए हैं उनके नाम भी उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को पढ़कर सुनाया गयाl परेड समाप्ति उपरांत श्री सुरेंद्र खत्री उपमहानिरीक्षक आरटीसी करेैरा की अगवाई में संस्थान के सैकड़ों कर्मियों द्वारा 5 कि. मीटर झंडा रैली निकाली गई lआईटीसी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बलके द्वारापरेड का बहुत ही सुंदरआयोजन किया गया जो करैरा वासियों के लिए आकर्षक का केंद्र रहा झंडा रैली आरटीसी करेैरा से प्रारंभ होकर करेैरा बाजार, कच्ची गली, एसडीओपी ऑफिस से होते हुए विश्राम गृह करेैरा तक एवं वापसी आरटीसी करेैरा कैंप पहुंची l पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303