ग्राम पंचायत चिन्नोद,श्योपुरा,से सरपंच प्रत्याशी श्रीमती गीता शर्मा विकास व प्रगति के कार्यों को लेकर उतरी मैदान में।

करेैरा ग्राम पंचायत चिन्नोद,श्योपुरा से सरपंच प्रत्याशी पं, हेमंत शर्मा मंडल अध्यक्ष भा, ज, पा, की माता श्री श्रीमती गीता शर्मा अपने चुनाव चिन्ह चश्मा को  विकास कार्यों को लेकर मैदान में उतर चुकी हैं इस गांव में पूर्व सरपंच द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराए गए नहीं जनता को कोई मूलभूत सुविधाएं दी गई इन्हीं सब मुद्दों को लेकर करैरा,भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा की माताजी श्रीमती गीता शर्मा गांव की जनता के कहने पर चुनाव लड़ रही हैऔर उनका एक ही सपना है मेरा गांव एक आदर्श गांव बने जो कि जिले में नाम रोशन करें मुझे गांव वाले ने आशीर्वाद दिया और मै चुनाव जीत गई तो सबसे पहले मैं अपने गांव के लिए नल जल योजना, रोड, लाइट,वृद्धावस्था पेंशन जो भी शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ मैं जनता को दूंगी जिस्से अभी तक मेरी गांव की जनता अछूती है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर वह गांव में भ्रमण कर रही है वह जहां भी जाती हैंउनका टीका लगाकर एवं फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया जा रहा हैऔर उन्हें  गांव वासियों काआशीर्वाद प्राप्त हो रहा है गांव में विकास का कारण और भी है क्योंकि उनके पुत्र भारतीय जनता पार्टी  करेैरा के मंडल अध्यक्ष हैं और भाजपा की शासन है इसलिए विकास कार्य को प्रगति मिलेगी और बहुत जल्द आदर्श गांव स्थापित होगा मैं जऔर इन्हीं सब मुद्दों को लेकर गांव वासीउन्हेंपूरा बहुमत दे रही हैऔर भारी मतों से विजई बनाने का संकल्प लेऔर अपना आशीर्वाद भी दे रहे हैं मेरा गांव मेरा विकास।         पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं पर 8435495303 समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें।