Skip to main content
करेैरा -नगर परिषद पुरानी सब्जी मंडी पर घंटों लगा जाम पुलिस की मदद से खुला।करैरा पुरानी सब्जी मंडी पर आज घंटों लगा रहा जाम जाम लगने का कारण यहां पर सब्जी हाथ ठेला वाले रोड़ों पर ठेला लगा लेते हैं और सब्जी वाले एवं दुकानदार भी अपना सामान बाहर रख लेते हैं गांव से सब्जी बेचने आने वाले भी अपने वाहनों को रोड पर लगा देते हैं यहां पर पुराना बस स्टैंड होने के कारण भी बाहर से गांव वालेसब्जी मंडी में बेचने आते हैंऔर अपना वाहन बहन रोड पर खड़ा कर देते हैंनगर परिषद के कर्मचारियों के मना करने के बाद भी यहां पर हाथ ठेले रोड पर लगा दिए जाते हैं जनता जनार्दन भी रोड पर वाहनों को खड़ा दुकानदारों से सामान खरीदने चले जाते जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैऔरउन्हें बताया गयाकेवल फुटपाथ पर ही लगाएं अन्यथाचालानी कार्रवाई कीकर देते हैं आज तो हद हो गई जब घंटों जाम लगा रहातो पुलिस के हस्तक्षेप से जाम को खुलवाया गया नगर परिषद सीएमओ मधुसूदन द्वारा1015 ठेले वालों को नोटिस भी दिए गएऔर उन्हें चेतावनीचेतावनी देकर कहा आगे से अगर आप सब्जी हाथ ठेला रोड पर लगाएंगे तो कानूनी कार्रवाई कर मालमाल जप्त कर जुर्माना किया जाएगा ऐसी ही जाम की स्थिति कच्ची गली एवं काली माता मंदिर और गोलंबर पर हाथ ठेला वालों की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है