करेैरा.एस.बी.आई के किओस्क बैंक संचालक सौरव श्रीवास्तव के किओस्क बैंक सेंटर मैं हजारों की हुई चोरी। क्राइम रिपोर्टर कौशल भार्गव

करैरा, आज रात किओस्क बैंक संचालक के चटकाए ताले किओस्क बैंक संचालक ने बताया मुझे सुबह पडोसी ने फोन पर बताया कि आपके किओस्क
बैंक के ताले टूटे हुए हैं और मैं सेंटर पर आया तो देखा ताले टूटे पड़े हुए थे जब मैंने अंदर जाकर देखा  तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ और गल्ले में से लगभग 30 से 35 हजार रुपए और सारा सामान चोर चुरा कर ले गए है जबकि मैं कल शाम को दिन भर का लेन-देन का जो पैसा था वह कल  में सारा सामान तरीके से लगाकर ताले बंद करके चला गया था मैंने तत्काल करैरा थाना पुलिस को जानकारी दी पुलिस मौके पर पहुंची और रुपए और सारे सामान की जानकारी लेकर चले गए करेरा नगर में आए दिन दुकानों के ताले टूटते रहते हैं और चोरियां होती रहती है पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम सिद्ध हो रही है ऐसा प्रतीत होता है के चोरों को पुलिस का खौफ नहीं है