करैरा, नई तहसील परिसर में शांति समिति की बैठक का किया आयोजन।  करेैरा,आगामी त्यौहार को लेकर तहसील परिसर में बने कॉन्फ्रेंस हॉल मैं आज  शाम को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया । गया बैठक मैं एसडीएम दिनेश चंद शुक्ला, एसडीओपी गुरुदत्त शर्मा, थाना प्रभारी सतीश चौहान ने नागरिकों से शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से  ईद  एवं परशुराम जयंती का त्यौहार को मनाने की अपील की इस दौरान शांति समिति की बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिक, व्यापारी,  जन प्रतिनिधियों एवं पत्रकार बंधुओं के साथ के  आगामी त्योहारों को लेकर विचार-विमर्श किया गया विचार वमर्श के बाद अधिकारियों ने सभी से सुझाव लिया।उन्होंने कहा कि आगामी जो दोनों त्योहार आ रहे हैं , उनको लेकर पुलिस और प्रशासन बेहतर व्यवस्था करेगा सभी से अपील करते हुए कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सभी आपसी भाईचारे और मिलजुलकर  त्योहारों को मनाए उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो गणमान्य नागरिकों से सुझाव आए हैं उस दिशा में साफ-सफाई व जल प्रदाय व्यवस्था एवं लाइट व्यवस्था को तुरंत  पूर्ण तरीके से करें जिससे आने वाले त्योहारों में लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े और व्यवस्थाएं समय सीमा में करना सुनिश्चित करें नगर में पुलिस सीसीटीवी कैमरे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई आदि के सुझाव पर उन्होंने लोगों को हर संभव व्यवस्था करने का आश्वासन दीया इस मौके परशहर काजी मलयालम सुरेश बंधु इकबाल खान दिलीप यादवअसलम खान चिपकू रईस खान हिमायू खान मलखान यादव शाहरुख खान,पत्रकार बृजेश पाठक, नरेंद्र तिवारी हृदेश पाठक,अशोक दुबे,हेमंत शर्मा,संजयबिलैया ,जितेंद्र बैश्य,दुर्ग सिंह,राजेश नरवरिया,संजीव जोशी असलम खान,आदि लोग मौजूद रहे।   पत्रकार राजेंद्र गुप्ता (जिला ब्यूरो)         मो नं 8435595303