दिनारा -ग्राम गोरा, 2 मई लाडली महोत्सव पर जिले में द्वितीय स्थान 95.4%अंक प्राप्त दीप्ति यादव कोआंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण गुप्ता ने किया सम्मानित।
दिनारा, शिवपुरी जिले की मेरिट सूची में श्री रामनिवास यादव पुत्री दीप्ति यादव ने 95.4%अंक प्राप्त कर दिनारा का नाम रोशन कर ग्राम गोरा में लाडली महोत्सव परआंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण गुप्ता द्वारा डायरी पेन एवं फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिला करदीप्ति यादव को सम्मानित किया इस मौके परआंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण गुप्ता ,सहायिका संगीता यादव,गोरा सरपंच बृजेश यादव, सुनील यादव,अर्जुन यादव,एवं ग्राम वासी मौजूद रहे जब दीप्ति यादव से पूछा गया तो उसने बताया कि मैं 7 किलोमीटर गोरा से दिनारा साइकिल पर जाती थी और अपनी लगन एवं कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस योगदान के हकदार मेरे मम्मी पापा एवं क्लास टीचरों की कड़ी मेहनत एवं उनके हर संभव सहयोग से ही मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है मैं सभी ग्राम वासियों को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे यह सम्मान दीयाऔर अपना आशीर्वाद प्रदान किया और आगे भी मैं कड़ी मेहनत कर अच्छे अंक लाकर दिनारा का नाम रोशन करती रहूंगी।