शिवपुरी. करैरा कस्बे के झांसी-शिवपुरी रोड फील्टर गोलंबर के सामने एफ,सीआई गोदाम के पास में बनी 4 दुकानों में देर रात12:00 बजे के लगभग भीषण आग लग गई। दुकानें आपस में एक दूसरे से सटी होने के कारण आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इससेआपस में सटीहोने के कारण 4 दुकानें पूरी तरह जल गईं।इन दुकानों में से एक दुकान में गैस वेल्डिंग का सामान रखा था। जिसमें सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ। आग लगने से दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। अच्छी बात यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।आग सोमवार-मंगलवार की रात करीब 12, बजे के लगभग लगी थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलवाई गई लेकिन दमकल खराब होने के कारण आग पर पानी के टेंकरों की मदद से काबू पाने में काफी देर लगी जिसके चलते दुकानों में रखा सामान स्वाहा हो गया।बड़ा हादसा होने से टल गया।दुकानों के पास ही एफसीआई का गोदाम है, जिसमे शासन अनाज व अन्य सामग्री का भंडारण था। यदि आग उसमे फैलती तो काफी नुकसान होता और बड़ा ही विकराल रूप इख्तियार कर लेती ओर गोदाम के पीछे लगी बस्ती तक पहुंचती, जिससे बड़ी दुर्घटना होने का खतरा था। राजेंद्र गुप्ता के साथ कौशल भार्गव की रिपोर्ट करैरा,
मो नं 8435495303,8109435957