*करैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई एक घंटे में पुराने अस्पताल से गया चोरी सामान का किया खुलासा दो चोरों को किया गिरफ्तार।

 ,पुलिस को  सफलता हाथ लगी फरियादी भरत सिंह पुत्र श्री मोतीराम जाटव उम्र 42 साल एक्सचेंज के पीछे करेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पुरानी अस्पताल करैरा में स्टोर में रखा सामान ऑक्सीजन कंटेनर मशीन थ्री सीटर चेयर चार मच्छरदानी कुल कीमती सामान ₹25000 का है जो कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अप क्रमांक 119 / 22 धारा 457, 380 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया एसडीओपी डी.जी.शर्मा , सतीश चौहान थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें उप उनि.विजय खत्री आर.696 सोनू पांडे आर. 617 ओम प्रकाश आर. 193 अरविंद्र माझी आर. 724 दीपेंद्र गुर्जर आरक्षक 739 राघवेंद्र यादव द्वारा तात्विक कार्रवाई करते हुए 1 घंटे के अंदर आरोपी राजेश पुत्र रामसेवक जाटव उम्र 36 साल निवासी न्यू कॉलोनी ब्लॉक के पीछे करेरा वा आरोपी राजकुमार पुत्र शीतल प्रसाद जाटव उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 9 आईटीबीपी स्कूल के पास करैरा को गिरफ्तार कर चोरी गया माल  ऑक्सीजन मशीन, चार मच्छरदानी ,को बरामद किया उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने व चोरी गया माल बरामद करने में थाना प्रभारी करेरा निरी. सतीश चौहान उप उनी. विजय खत्री आरक्षक सोनू पांडे आरक्षक ओम प्रकाश आरक्षक अरविंद माझी आरक्षक दीपेंद्र गुर्जर आरक्षक देवेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।   कौशल भार्गव (जिला क्राइम ब्यूरो)  मो नं8109435957