करेैरा- नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने सफाई व्यवस्था ठप।

करेैरा ,नगर में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने चारों ओर गंदगी का आलम पसरा हुआ है नालिया चौक हो जाने के कारण जगह-जगह पानी भरा हुआ हैआमजन को निकलने में दिक्कत हो रही है जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ 7 दिन की हड़ताल से ही शहर की तस्वीर बदल गई है जो परमानेंट कर्मचारी है वह मुख्य जगह पर ही सफाई कर  पा रहे हैं सफाई कर्मचारियों से बात की गईतो उन्होंने बताया कि हमें ₹4000 महीना दिया जाता है ईतने में हमारे परिवार का गुजारा नहीं हो पाता हमारा 50 आदमियों के संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि हमें कलेक्टर रेट पर वेतन देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं वेतन की मांग को लेकर हमने नगर परिषद अधिकारियों से बात भी की लेकिन हमें कोई आश्वासन नहीं दिया यहां से एसडीएम एवं मंत्री भी निकल गए लेकिन किसी ने हमारा कोई हाल-चाल भी नहीं पूछा हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ही बैठे रहेंगे अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम इससे भी ज्यादा उग्र आंदोलन करेंगे।स्थानीय लोगों का कहना हैजब से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर गए हुए हैंगली मोहल्ला में कचरे का ढेर लगा हुआ हैनालियां चोक हो गई हैऔर जो कचरे का ढेर है उसमें से दुर्गंध आने लगी हैजब तक हड़ताल खत्म नहीं होती तब तक कोई और व्यवस्था  प्रशासन को करना चाहिए। इनका कहना है ,सीएमओ मधुसूदन ने बताया इनकी जो कलेक्टर रेट की मांग थी वेतन की मांग थी वह फाइलपूर्ण कर। अनुविभागीय अधिकारी को भेज दी गई है इधर लगातार छुट्टियां भी पड़ गई सरकारी प्रक्रिया है इसलिए समय तो लगता हैर। 

राजेंद्र गुप्ता जिला ब्यूरो    
                    मो नं84 354 95 303