करेैरा- स्वास्थ्य मेले में 943 मरीजों को मिला मुफ्त उपचार।

करैरा,आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर लगाए जा रहे स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत करेैरा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 943 मरीजों का परीक्षण किया गया 19 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव करैरा शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय के प्रांगण में स्वास्थ्य मेले का विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया स्वास्थ्य मेले में राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव सहित पूर्व विधायक शकुंतला खटीक आइटीबीपी कमांडेंट दीपक एवं डिप्टी कमांडेंट एवं अरविंद बेड़र, बीके गुप्ता एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारी विशेष रुप से उपस्थित रहे मेले में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य मेले आयोजित होते रहने रहने चाहिए जिससे विशेषज्ञ चिकित्सक स्थल पर आमजन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकें सांसद ने स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आमजन को प्रोत्साहित किए जाने की अपील की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया शिविर में 258, महिलाओं को चिकित्सक परीक्षण कराया गया नेत्र रोगी 129, अस्थमा के 33, नाक कान गला रोग से पीड़ित 15, सामान्य बीमारी से ग्रसित 10, मानसिक रोगी 4, त्वचा रोग उपचार4, स्वास्थ्य मेले में डिजिटल हेल्थ आईडी 71, आयुष्मान कार्ड 33, व्यक्तियों को बना कर दिए गए जिससे कि लोगों को गंभीर बीमारी की स्थिति में एक परिवार को 1 वर्ष में ₹500000 तक का निशुल्क उपचार प्रदान किया जा सके वहीं स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों से ग्रसित लगभग 144, रोगियों को पैथोलॉजी की जांच एवं एक्सरा कराया गया और निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई सभी डॉक्टरों एवं एएनएम ने आयोजित स्वास्थ्य मेले में महिलाएं एवं पुरुषों को परामर्श दिया जिसमें स्तनपान कराने वाली महिला 176, महिला को दीदी परिवार नियोजन के साधन अपनाने की सलाह 170, महिलाओं पुरुषों को दी गई तथा एड्स से बचाव की सलाह 105, लोगों को प्रदान की गई मेले प्रांगण में मरीजों को को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा जैसे पूछताछ काउंटर एवं खाने पीने की पानी की समस्या सबसे अधिक रही।                                                          राजेंद्र गुप्ता जिला ब्यूरो।                        मो नं 84 354 95 303