करेैरा में डीजे संचालकों को दिए निर्देश, 10:00 बजे के बाद डीजेबजाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई।

करेैरा( शिवपुरी) :- एस डीओ पी गुरुदत्त शर्मा, तहसीलदार दिनेश चौरसिया एवं नगर निरीक्षक सतीश सिंह चौहान ने थाना करैरा पर आज डीजे संचालक व गार्डन संचालकों की एक बैठक आयोजित कर निर्देश दिए। बैठक में समस्त डीजे व गार्डन संचालकों को समझाइश दी गई कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार आगामी शादी समारोह व त्यौहारों में रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे नहीं बजाया जाएगा। अगर कोई डीजे संचालक व गार्डन संचालक द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। नगर निरीक्षक श्री चौहान ने सभी डीजे संचालकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि डीजे की आवाज  धीमी गति से बजाये, जिससे आम नागरिकों को कोई तकलीफ ना हो। बैठक में नगर के दर्जनभर से अधिक डीजे संचालक व गार्डन संचालक मौजूद थे।                 राजेंद्र गुप्ता( जिला ब्यूरो) मो,नं,8435495303