/करैरा/रेत माफिया 5पर एफ आई आर दर्जअभ्यारण और सुनारी चौकी पुलिस के गठबंधन की खुली पोलअभ्यारण के उड़नदस्ते और सुनारी चौकी के जबड़े में से रेत माफियाओ ने छुड़ाये अवैध रेत से भरे टैक्टर।
करैरा :- करेैरा थाना अंतर्गत आने वाली सुनारी चौकी के अभ्यारण क्षेत्र से आज सोन चिरैया एवं सुनारी चौकी पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से रेत से भरे दो ट्रैक्टर पकड़े गए इसके बाद रेत माफियाओं ने कुछ ही दूरी पर सोन चिरैया अभ्यारण एवं सुनारी चौकी पुलिस पर हमला करके दोनों ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनारी चौकी पुलिस के क्षेत्र अंतर्गत लगातार रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली एवं डंपर बड़े स्तर से रेत उत्खनन एवं रेट का परिवहन कर रहे थे लेकिन आज सोन चिरैया के उड़न दस्ते द्वारा गधाई के पास रेत के अवैध उत्खनन से भरे दो ट्रैक्टरों को जप्त कर कर करेरा ला रहे थे जैसे ही रेत माफियाओं के द्वारा उड़न दस्ते की टीम पर हमला बोल दिया गया एवं रेत से भरे दोनों ही ट्रैक्टर रेत माफिया छुड़ा ले गए । सोनचिरैया अभ्यारण की रेंजर दीप माली शिवहरे द्वारा करेरा थाने पर पहुंचकर अपने वन रक्षक फतेहपुर सतीश जाटव के आवेदन पर 5 लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है । जिसमे महेंद्र पाल ,गिरवर पाल,मोनू दुबे,दीपक रजक ,प्रताप पाल को आरोपी बनाया गया है । जिन पर धारा 379,353,186,147,148,149 एवं एस सी,एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
👉करेैरा संवाददाता सौरभ भार्गव
9713252020 (जिला ब्यूरो राजेंद्र गुप्ता मोबाइल नंबर 84 354 95 303)