डबरा...इसी स्टेडियाम में खेलने के लिए चलाते थे सफाई अभियान आज इन बच्चों को देख पुराने दिन आए याद...मुख्य अतिथि मुकेश कुमार बंटी गौतम।
डबरा...इसी स्टेडियाम ग्राउंड में खलने के लिए चलाते थे सफाई अभियान आज इन बच्चों को खलते देख पुराने दिन आए याद...मुख्य अतिथि मुकेश कुमार बंटी गौतम।
स्टेडियम स्टेडियम ग्राउंड में एक दिवसीय जिला स्तरीय टेनिश बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता एवं पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी गौतम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया वही कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद कर कहा कि हम भी कभी इसी ग्राउंड में अपने दोस्तों के साथ खेलने आते थे आज इस ग्राउंड में इन बच्चों को खलते देख पुराने बचपन के दिन याद आ गए साथ ही उन्हने कहा कि खेल हमारी मानसिक और शाररिक क्षमता को बढ़ाते है इसलिए बच्चों का हमेशा खेल को लेकर उत्साह वर्धन होना चाहिए। इस दौरान टेनिश बॉलीबॉल ऐसोसिएशन के सचिव मुकेश बाथम सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। आपको बता दे कि इस एक दिवसीय टेनिश प्रतियोगिता में ग्वालियर डबरा भितरवार बरई की टीमो ने हिस्सा लिया है।जिसमे विजेता प्रतिभागियों मुख्य अतिथि भाजपा नेता मुकेश कुमार बंटी गौतम द्ववारा पुरुस्कृत भी किया जाएगा।