*करेरा-पंचायत आमोलपठा मजरे के ग्रामीण तरसे पानी को शिकायत के बाद पी0एच0ई बिभाग ने नही ली कोई सुध।

आमोलपठा*शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आमोलपठा के मजरा भासबेरा आदिवासी मुहल्ले मे जल संकट तीन माह से ग्रामीण परेशान कोई नहीं ले रहा सुध पंचायत सरपंच से लेकर पीएचआई तक कर चुके शिकायत  मे गहराया भीषण जल संकट  केवल तीन हैन्डपम्प  है तीनों खराब पढे हैं एक तो चार माह से खराब है जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणो ने पी0एच0ई विभाग के कर्मचारीयो से की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई   कारण ग्रामीणो को केवल एक हैन्डपम्प के तो पी0एच0ई विभाग के कर्मचारी पाईप लाइन निकाल ले गये और किसी को बेच दिये गये हैं ऐसा ग्रामीणों का आरोप है पानी पास में से निकली नदी जिससे भरकर लाते हैं   जब अपनी  प्यास बुझाते है। लगातार पानी भरना पढता है क्योकि नदी का भी पानी भरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजरा भासभेरा में तीन  हैन्डपंम्प है तीनों के तीन खराब पडें हुए हैं  ग्रामीणो  ने शासन प्रशासन के कर्मचारीयो से माग की है की ग्राम के खराब पढे हैन्डपम्पो की मरम्मत कर हमे पीने हेतु पानी की उचित व्यवस्था की जाए!!*इन क्या कहना*मेरे द्वारा कई बार पी0एच0ई विभाग को फोन पर अवगत करा दिया है लेकिन आज तीन माह बीत जाने के बाद भी खराब पढे हैन्डपम्पो को ठीक करने नही आये*प्रीति जैन सरपंच ग्राम पंचायत आमोलपठा**इन का कहना है*में भी कई बार ग्रामीणों के कहने पर पी0एच0ई विभाग के कर्मचारीयो को लिखित आवेदन पत्र दे चुका हूं लेकिन उन्होंने बताया है कि समय मिलेगा जैसे ही ठीक करबा देगे *कमलकिशोर तिवारी ग्राम पंचायत आमोलपठा*       👉अमोल पठा से पत्रकार लाला परिहार की रिपोर्ट(अमोलपठा)