थाना जीआरपी ग्वालियर द्वारा आरोपियों को 65 लाख के जेवरात सहित पकड़ा
कार्य का विवरण:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल भोपाल श्री हितेश चौधरी (मापसे) के निर्देशों के पालन मे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल श्रीमति प्रतिमा एम. मैथ्यू के कुशल नेतृत्व एवं उपपुलिस अधीक्षक रेल ग्वालियर श्रीमति शुभा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ट्रेनो एवं प्लेटफॉर्म पर सघन चैकिंग व आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 06-10-21 को थाना ग्वालियर बीजी द्वारा प्लेटफॉर्म नं.-1 रेलवे स्टेशन ग्वालियर मे दो व्यक्तियों में लगभग 1472 ग्राम सोना जम किया गया।
थाना जीआरपी ग्वालियर पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति लगभग 1800 ग्राम सोना शताब्दी एक्सप्रेस में ग्वालियर से ललितपुर से जा रहे है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु श्रीमान उपपुलिस अधीक्षक महोदय रेल ग्वालियर श्रीमति शुभा श्रीवास्तव द्वारा एक टीम गठित कर रवाना की गई। टीम द्वारा प्लेटफॉर्म नं.-1 पर कैन्टीन के सामने मिले मुताबिक हलिये के दो मंदिग्ध व्यक्तियों की हरकतों पर निगरानी रखी गई तो उनकी हरकते असामान्य व संदेहास्पद लगी जिस पर पुलिस बल द्वारा उन व्यक्तियों से प्रारंभिक पूछताछ की तो उन्होंने ग्वालियर से ललितपुर की यात्रा करना बताया एवं उनमे नाम पता पूछने पर उन्होंने हिचकिचाहट से जवाब दिया। इसी क्रम में उनके बैग की तलाशी ली गई तो बैग की तलाशी लेने पर बैग में सोने के बहुमूल्य आभूषण होना पाया गया। आभूषणों के संबंध में संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न देने पर स्थिति संदेहास्पद होने पर व्यक्तियों को थाना नाकर सघनता से पूछताछ की गई। रवि लालवनी एवं पवन रावत निवासी माधवगंज ग्वालियर आभूषणों के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दे सके। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जब संदिग्धों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह ग्वालियर के एक ज्वेलर्स का आभूषण लेकर ललितपुर के ज्वेलर्स को बेचने जा रहे थे। किन्तु उसके पास कोई लिखित दस्तावेज न होने से ग्वालियर के मूल ज्वेलर्स से पूछताछ करने पर उन्होंने जो दस्तावेज प्रस्तुत किये प्रथम दृष्टया पूर्णतया विश्वनीय नही पाए गए
इस प्रकार ट्रेन के माध्यम से अवैध तरीके से वस्तुओं के परिवहन की दिशा में मौत की बड़ी खेप के पकड़े जाने से इस विधा में बड़े नेटवर्क के खुलासा की संभावना है। लगभग 65 लाख रुपये कीमत का 1800 ग्राम सोना बिना वैधानिक दस्तावेजों के पुलिस अभिरक्षा अंतर्गत रखा गया है। इस प्रकार जीआरपी पुलिस द्वारा बरामद स्वर्ण आभूषण के संबंध में अन्य पहलुओं के परीक्षण हेतु आयकर विभाग व जीएसटी विभाग को जीआरपी ग्वालियर द्वारा सूचना दी गई है।
बरामद माल सोने की चैन कंठी 8 नग, नैकलेस 9 नग, टॉप्स 222 नग, बैंगल्स 11 नग, पेण्टल 8 नग, जेन्ट्स रिंग 17 नग, A नाम के पैण्डल 28 नग, ब्रासलेट 5 नग, पेण्डल मेट 75 नग, झुमकी 2 नग, टॉप्स 2 नग, वाली 142 नग, पैन 36 नग, होलो चैन 11 नग कुल बजनी लगभग 1800 ग्राम व कुल कीमती लगभग 65 लाख
सराहनीय भूमिका उपनिरी. के. एल. राय, उपनिरी. आर.एम.भिण्डिया, प्रआर 719 अजय भारद्वाज, प्रसार 430 कौशलेन्द्र भदौरिया (आरआईवी), प्रआर 160 कमलेश शर्मा (आरआईबी), आर. 175 विष्णुकांत शर्मा, आर 649 राजेश शर्मा (आरआईवी), आर. 643 विजेन्द्र पाल, आर. 149 नरेश सिंह, आर 275 धर्मवीर राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
जीआरपी ग्वालियर की पुलिस टीम द्वारा सतत सतर्कता एवं सावधानी से किये जा रहे व्यवसायिक पुलिसंग के प्रयासों के दौरान प्राप्त इन सफलताओं के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई।
जारी कर्ता- प्रभारी कंट्रोल रूम भोपाल दूरभाष क्र. 075862572500