-------------------------------------------------------
दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र शनिवार को जिला चिकित्सालय दतिया पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में आधुनिक ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया तथा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिला चिकित्सालय दतिया को प्रदाय की गई एक एम्बुलेंस की चाबी भी सीएमएचओ दतिया को प्रदाय की।कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने दतिया निवासयिों को जिला चिकित्सालय में आधुनिक ऑपरेशन थियेटर तैयार हो जाने पर बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि अब दतिया निवासियों को कोई भी ईलाज के लिए दतिया के बाहर ग्वालियर, झांसी एवं अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन थियेटर में भारत की आधुनिक मशीन उपलब्ध कराई गई जो किसी भी मेडीकल कॉलेज में नहीं है।कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि जो मशीने हमारे जिला चिकित्सालय के आधुनिक ऑपरेशन थियेटर में उपलब्ध है वह कहीं भी नहीं है। इस ऑपरेशन थियेटर में तीन ऑपरेशन एक साथ हो सकते है। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अब हमारे जिले के निवासियों को कोई भी इलाज बाहर जाकर नहीं कराना पड़ेगा। यह हमारे जिले के लिए सौभाग्य की बात है।कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के सुनील त्यागी ने दतिया के विकास के बारे में जानकारी दी इसी प्रकार विपिन गोस्वामी ने भी दतिया में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायें जाने की जानकारी देते हुए दतिया में हो रहे विकास के बारे में बताया।कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, एसडीएम ऋषि सिंघाई, मेडीकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय का स्टॉफ सहित आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।