शिवपुरी-सीएमएचओ,डॉ पवन जैन,जन जन की यही पुकार-टीका ही कोरोना का सच्चा उपचार टीके के प्रति जागरुकता को लेकर 52 प्रेरक कन्याओं को शामिल करना संस्था की अच्छी पहल ।

शिवपुरी, 20 अक्टूबर 2021/ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। साथ ही सभी को संक्रमण से बचने के लिए सर्तकता रखनी होगी। सतर्कता का मतलब चेहरे पर मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना है। उक्त आशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन द्वारा आज बुधवार को आयोजित टीकाकरण जागरुकता कार्यक्रम में दी।डॉ. पवन जैन ने बताया कि वैश्विक महामारी ने पिछले डेढ़ वर्षों में जितनी तबाही मचाई है। उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। संपूर्ण विश्व इसके प्रभाव में है। दूसरी लहर की तबाही का दृश्य हमेशा याद रहेगा। हजारों नहीं लाखों ने अपनों को खोया है। अब तीसरी लहर की संभावना न हो इसलिए टीकाकरण पर विशेष रूप से बल दिया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीका लग सके।उन्होंने बताया कि शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा मनियर, फतेहपुर, गौशाला, लुधावली, फक्कड़ मोहल्ले एवं छत्री कालोनी की 52 कन्याओं को टीकाकरण जागरुकता कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए प्रेरक के रुप में कैसे अपना अहम रोल दे सकती है।कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा 52 कन्याओं को चुना गया है जो कि सवसे पहले माता पिता को टीके के दोनो डोज के लिए प्रेरित करेगी। जब घर परिवार का सम्पूर्ण टीकाकरण हो जाएगा उसके बाद आस पास के लोगो को दोनो डोज के लिए प्रेरक के तौर पर काम करेगी।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर ने कहा कि बच्चे समाज में बदलाव लाने के लिए अहम किरदार निभाते है उसमें भी 52 कन्याओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए अभिनव एवं अच्छा प्रयास शक्तिशाली महिला संगठन के द्वारा किया जा रहा है जिसमें कि आज हमने 52 कन्याओं को टीके का महत्व पर प्रकाश डाला। एक टीका मां लगाती है जो कि बुरी नजर से बचाता है दुसरा टीका अभी कोरोना महामारी से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर लगाया जा रहा है जिसमें कि हमारा देश बहुत जल्दी 100 करोड़ टीके लगाने वाला देश बनने जा रहा है।  कन्याओं से यह आग्रह किया कि वह अपने परिवार में सभी को दोनो डोज एवं उसके बाद अपने आस पास के लोगो को दोनो डोज के बारे में जागरुक करें। जागरूकता के लिए हम सबको सार्थक पहल करना चाहिए। कार्यक्रम में 52 कन्याओं में से फतेहपुर निवासी मानसी नामदेव, प्राची नामदेव, टीना कपूर, सानिया जाटव ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों से तीसरी लहर के संबंध में प्रश्न किया। जिसका जवाब सीएमएचओ डॉ. पवन जैन ने देते हुए कहा कि अगर हम कारोना गाईड लाईन का पालन ठीक से करें और सभी लोगो को कोविड19 के दोनो डोज लगवा लें यह खतरा टल सकता है। उन्होंने बच्चो के लिए यह समय अधिक जोखिम वाला बताया है क्योकि अभी टीके सिर्फ बड़े लोगो को लगे है इसीलिए आप सब मिलकर टीकाकरण जागरुकता अभियान में हमारा सहयोग करें और तीसरी लहर से खुद को सुरक्षित करें इसीलिए कोरोना को अगर चाहते हैं हराना तो वैक्सीन जरूर लगवाना। आभार प्रर्दशन संस्था की सुपोषण सखी नीलम प्रजापति ने दिया। कार्य्रकम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ.पवन जैन, डीआईओ डॉ.संजय ऋषिश्वर, कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल, 52 प्रेरक कन्याए, सुपोषण सखिया, शक्तिशाली महिला संगठन की पूरी टीम ने सक्रिय रूप से सहभागी बनी।          राजेंद्र गुप्ता (संभागीय ब्यूरो)
मों -8435495303