शिवपुरी-डॉ.ए.के.मिश्रा स्मृति में मधुमेंह,हृदय रोग व चर्म रोगियों के लिए म,प्र,श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श शिविर 3 अक्टूबर रविवार को*

शिवपुरी-मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार जिला शिवपुरी के द्वारा अपने दिवंगत पत्रकार साथी स्व. श्री डॉ.ए.के.मिश्रा स्मृति में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय गुरूद्वारा के पीछे स्थित कक्ष में किया जा रहा है। इस शिविर के संयोजक मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार जिलाध्यक्ष राजू यादव ग्वाल, कार्यकारी अध्यक्ष रशीद खान गुड्डू, जिला कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा व जिला महासचिव नेपाल पाल के द्वारा यह शिविर सहयोगी चिकित्सकों चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.आनन्द राहुरीकर एवं मधुमेह रोग विशेष डॉ.प्रदीप दोहरे के सहयेाग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ प्रात: 10 बजे से होगा जो दोप.2 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में अधिक से अधिक लोगों से शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेेने की अपील की गई है। इस शिविर में मुख्य रूप से मधुमेह, हृदय एवं चर्म रोग से पीडि़त मरीजों का उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ.प्रदीप दोहरे एवं डॉ.आनन्द राहुरीकर के द्वारा मरीज का पंजीयन कर परीक्षण व परामर्श प्रदान किया जाएगा। बता दें कि कोरोना काल के समय स्व.डा.ए.के.मिश्रा का निधन हो गया था जिनकी स्मृति को समय-समय पर संजोने का कार्य मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा किया जाता है पूर्व में जहां 8 जून व 5 जुलाई को कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया तो वहीं अब नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।     राजेंद्र गुप्ता( संभागीय ब्यूरो)               मो-8435495303