पोहरी- सुख और समृद्धि के लिए भाजपा, युवा, नेता जीतू राठखेड़ा द्वारा सभी मंदिरों को 11-11, दीपक भेंट किए।
शिवपुरी/पोहरी। परमात्मा पोहरी विधानसभा को उन्नति और विकास की ओर अग्रसर कर क्षेत्र में सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे, ऐसी हम सबकी प्रार्थना के उद्देश्य से दीप दान अभियान का शुभारंभ किया है। उक्त बात राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने मंदिरों पर दीपक भेंट करते समय कही। जीतू ने बताया कि उनके द्वारा युवा टीम के साथ मिलकर पोहरी विधानसभा के प्रसिद्ध मंदिरों एवं देव स्थानों पर ११-११ दीपक मंदिर के पूज्यनीय पुजारी महाराज को भेंट किए जा रहे हैं और उनसे विनती करते हुए कहा कि इन दीपकों को दीपावली के दिन प्रज्वलित कर पोहरी विधानसभा के चहुंओर विकास और उन्नति की प्रार्थना कर परमात्मा के चरणों में रखें। परमात्मा पोहरी विधानसभा को स्वस्थ और विकास की प्रगति की ओर अग्रसर करें, इस अभियान को इसी उद्देश्य के साथ शुरू किया जा रहा है। दीप समर्पण का शुभारंभ श्री इच्छापूर्ण गणेश मंदिर,श्री मुरली मनोहर मंदिर, श्री अड्डा वाले हनुमान मंदिर, श्री राधा कृष्ण जल मंदिर, श्री बगुलामुखी माता मंदिर, श्री सोनीपुरा हनुमान मंदिर पर दीपक पुजारी महाराज को समर्पित कर किया गया। इस दौरान जीतू राठखेड़ा ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
राजेंद्र गुप्ता संभागीय ब्यूरो
मो-,8435495303