आपके द्वार आयुष्मान, गरीबों का हो रहा नि: शुल्क उपचार: डॉ.एन.एस.चौहान

कोविड में गरीबों का सहारा बना आयुष्मान भारत योजना

शिवपुरी-आयुष्मान भारत योजना जिले में गरीबों के लिए जीवन दायनी साबित हो रही है। इस योजना में कोविड से ग्रसित 133 रोगियों का नि:शुल्क उपचार निजी चिकित्सालयों में किया जा चुका है। 03 अगस्त 2021 को मुख्यंमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आपके द्वार आयुष्मान 2.0 योजना लांच किए जाने के उपरांत जिले में तेजी से आयुष्मान योजना के गोल्डन  कार्ड बनाए जाने का कार्य प्रारंभ हुआ है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना डॉ.एन.एस.चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन तथा एसीईओ एम के जैन के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य तेज गति से संचालित है।
डॉ चौहान ने बताया कि संबल योजना, खादयान्न पर्ची धारक तथा 2011 के जनगणना में बीपीएल सूची में दर्ज तिग्राहियों को 5 लाख रूपए प्रति वर्ष प्रति परिवार स्वास्थ्य उपचार प्रदान कि जाने हेतु प्रत्येक जनपद पंचायत भवन,लोक सेवा गारंटी केन्द्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य हो रहा है। इस कार्य हेतु प्रत्येक विकासखण्ड के प्रत्येक केन्द्र पर 2-2 व्हीएलई को कार्ड बनाने के लिए नामित किया गया है। 
इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा, खनियाधांना,पिछोर, जिला चिकित्सालय शिवपुरी में 1-1 आयुष्मान को नियुक्त किया गया है। आयुष्मान मित्र जन्म से 10 बर्ष तक के बच्चों सहित ऐसे हितग्राही जिनके पोर्टल पर अंगूठे के निशान नही आते हैं तथा जिन्हें आपात कालीन आवश्यकता हो उनके आयुष्मान कार्ड आयुष्मान मित्र द्वारा बनाए जाऐंगे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.एस.चौहान ने आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक से अपील की है कि आयुष्मान कार्ड बनने के लिए चिहिन्त स्थानों पर पात्र हितग्राहियों को भेंजना सुनिश्चित करें। जिससे स्वास्थ्य आपदा की स्थिति में लोग लाभ उठा सकें।
राजेंद्र गुप्ता जिला ब्यूरो( शिवपुरी )
खबरें एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें-
मो. नं. -8435495303