स्वच्छता जागरूकता रथ निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

"स्वच्छता जागरूकता रथ निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
---------////---------////--------//////------------
दतिया|स्वच्छ भारत मिशन ग्राम पंचायत इकारा जनपद पंचायत दतिया के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज दुबे के निर्देशानुसार एवं कविता रावत एवं इमरान खान के मार्गदर्शन में आज दिनांक: 29 सितंबर 2021 को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्राम पंचायत इकारा में स्वच्छता जागरूकता रथ निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता के संबंध में  गतिविधिया आयोजित की जा रही हैं।जिसका मुख्य उद्देश्य सभी ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाना है।तथा ग्राम को ओडीएफ प्लस बनाते हुए जनपद पंचायतों को बॉडी प्लस बनाना है।स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से ग्राम पंचायत इकारा के सहायक सचिव  बुद्धशरण अहिरवार द्वारा ग्राम के लोगों से अपील की गई कि वह अपने ग्राम को साफ व स्वच्छ बनाये तथा साथ मे स्वच्छता के संदेश का प्रचार प्रसार किया गया।एवं सम्पूर्ण गांव में स्वच्छता रथ निकाला गया और बताया कि हमें अपने गांव को संपूर्ण स्वच्छ बनाना है। अभियान के तहत ग्राम पंचायत चुनाव में स्कूल के बच्चों व ग्रामीण के साथ श्रमदान कर स्वच्छता के महत्व को समझाया।उक्त गतिविधियों के माध्यम से ग्रे वाटर मैनेजमेंट हेतु लीच पिट/सॉफ्ट पिट निर्माण कर बदबू व मच्छरों से बचाव के महत्व को बताया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम हेतु दुकानदारों व ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
इस अभियान में श्री बुद्धशरण अहिरवार सहायक सचिव ,श्री रामकुमार बघेल एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।