दतिया। ब्रेकिंग,,,*सौतेली मां ही निकली मासूम बच्चों की हत्या करने की मास्टरमाइंड, जहर खिलाकर की थी हत्या*

दतिया। ब्रेकिंग,,,
*सौतेली मां ही निकली मासूम बच्चों की हत्या करने की मास्टरमाइंड, जहर खिलाकर की थी हत्या*
उक्त जानकारी एसडीओपी *सुमित अग्रवाल ने कोतवाली थाना परिसर में* प्रेसवार्ता के दौरान दी।
*हत्याकांड की आरोपी सौतेली मां ज्योति ने पहले दोनों बच्चों* को जहर खिलाया। 
*इसके बाद दोनों मासूम का गला दबाया और धारदार हथियार से 7 वर्षीय अर्नव* व 11 वर्षीय जानवी उर्फ गिरजा हत्या कर दी। 
*सौतेली मां ने इतनी सफाई से हत्याकांड को अंजाम दिया था* कि आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी।
*कोतवाली पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे में आरोपी महिला को गिरफ्तार* कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
*प्रेसवार्ता के दौरान कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा सहित* थाने का स्टाफ मौजूद रहा।