ब्रेकिंग न्यूज़
*भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा पहुंचे दतिया* निवास पर उपस्थित आम नागरिकों से की मुलाकात इसके पश्चात भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम में शामिल होकर वृक्षारोपण किया इसके पश्चात *ग्राम बुंदेणा पहुंचे जहा पर भाजपा ग्रामीण मंडल के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हुए शामिल और भाजपा पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया* ग्राम के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर की चर्चा इसके पश्चात दतिया नगर में हुई गमियो में हुए शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की इस मौके पर *विपिन गोस्वामी पार्षद दल के नेता प्रशांत ढेगुला योगेश सक्सैना पंकज गुप्ता रघुवीर कुशवाह अतुल भूरे चौधरी प्रभारी दीपू सोनी कानू तिवारी राकेश साहू* जोली शुक्ला जितेंद्र मेवाफरोस अक्कू दुबे रिंकू दुबे *रिंकू बुंदेला अंकित शर्मा राहुल पुरोहित मन्नू तोमर टेलू यादव आकाश भार्गव कौशल यादव विवेक तिवारी सदाव खान मौजूद रहे*