भितरवार ब्रेकिंग//_**तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने किया आधा दर्जन बाढ़ पीड़ित गाँव का का भृमण कर बाढ़ से पीड़ित गांव का जाना हाल*

*भितरवार ब्रेकिंग//_*

*तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने किया आधा दर्जन बाढ़ पीड़ित गाँव का भृमण* 

*भृमण उपरांत बाढ़ से पीड़ित हितग्राहियों का जाना हाल* 
*आज से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल सरकार के दुआरा खोले गए जिनका निरीक्षण किया 
निरीक्षण में शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि स्कूल में कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन हो 
गाइडलाइंस के अनुसार ही शिक्षण कार्य कराएं*

*निरीक्षण में तहसीलदार को ग्राम सहारन कि आंगनबाड़ी केंद्र मिला बन्द*

*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका , सुपरवाइजर को दिया जाएगा कारण बताओ नोटिस* 

*कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा प्रतिवेदन*

*निरीक्षण उपरांत नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली आर आई पटवारी रहे मौजूद*